Husband Caught Red-Handed: हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिव की पत्नी दीप्ति ने पति की बेवफाई का पर्दाफाश किया. शिव कुकटपल्ली में सुषमा के साथ रह रहा था. दीप्ति ने रिश्तेदारों संग छापा मारा और शिव को रंगे हाथ …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दीप्ति ने पति शिव की बेवफाई का पर्दाफाश किया.
- शिव को सुषमा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया.
- घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया.
न्यूज18 तेलगु
Husband Caught Red-Handed: कहते हैं झूठ का पर्दाफाश कभी ना कभी होकर रहता है. कब, कहां और कैसे, यह राज खुल ही जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिव के साथ. सने अपनी पत्नी दीप्ति की पीठ पीछे एक और संसार बसा लिया था, कुकटपल्ली के एक अपार्टमेंट में सुषमा नाम की महिला के साथ वह अपनी रंगीन दुनिया में खोया हुआ था. चार साल पहले दीप्ति के साथ सात फेरे लेने वाला शिव अपनी तीन साल की मासूम बेटी को भी भूल बैठा था. लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी यह चोरी-छिपे बनाई गई ‘दूसरी दुनिया’ एक दिन LIVE सबके सामने आ जाएगी.
दीप्ति को अपने पति के बदलते व्यवहार पर शक तो बहुत पहले से था. पति जो कभी उसके सामने शेर की तरह दहाड़ता था कुछ दिनों से घर में बिल्ली की तरह क्यों दुबका रहता है? यह सवाल उसे अंदर ही अंदर खाए जा रहा था. उसने शिव की हरकतों पर नजर रखना शुरू कर दिया था. वह चुपचाप उसका पीछा करती थी. और आखिरकार वह उस सच तक पहुंच ही गई जिसने उसके पैरों तले जमीन खिसका दी.
रिश्तेदारों के साथ पत्नी ने मारा छापा
वह दिन आ ही गया जब धोखे का पर्दाफाश होना था. दीप्ति अपने कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर उस अपार्टमेंट पर पहुंची जहां शिव अपनी दूसरी दुनिया बसा रहा था. दरवाजा खुला और अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. शिव और सुषमा एक साथ थे, मानो सब कुछ सामान्य हो. लेकिन जैसे ही दीप्ति ने कमरे में कदम रखा, शिव का चेहरा पीला पड़ गया. उसका दिल तेजी से धड़कने लगा. उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह सब इस तरह सामने आएगा.
अचानक बदल गया कमरे का माहौल
पल भर में कमरे का माहौल पूरी तरह से बदल गया. जहां कुछ देर पहले शायद प्यार की फुसफुसाहटें थीं, वहां अब सन्नाटा और तनाव पसर गया था. दीप्ति के तीखे सवालों की बौछार के सामने शिव के पास कोई जवाब नहीं था. वह बस चुपचाप खड़ा रहा, मानो उसकी आवाज ही गुम हो गई हो. कमरे में मौजूद दूसरी महिला भी शर्म से अपना सिर झुकाए खड़ी थी.
इस घटना ने आसपास के लोगों को भी इकट्ठा कर दिया. हर कोई उस हंगामे को देखने और सुनने के लिए उत्सुक था. लोगों ने शिव को जमकर फटकारा, उसके विश्वासघात के लिए उसे खूब खरी-खोटी सुनाई. अब स्थानीय स्तर पर यह घटना एक ‘हॉट टॉपिक’ बन गई है. हर जुबान पर इसी की चर्चा है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||