सरकार के इस आदेश के बाद जहां सार्क वीजा की अवधि जहां 26 अप्रैल को खत्म हो जाएगी, वहीं मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक ही वैलिड रहेगा, जबकि अन्य सभी प्रकार के वीजा 27 अप्रैल के बाद रद्द माने जाएंगे. वहीं अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक इस अविध के बाद भी भारत में रहता हुआ पाया जाता है, तो उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से सीमा हैदर को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब सवाल उठने लगे. सीमा पाकिस्तानी नागरिक है. वह नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी. भारत आने के बाद सीमा ने सचिन मीणा से शादी कर ली. दोनों की मुलाकात पबजी गेम के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया.
सीमा हैदर को भी छोड़ना होगा भारत?
सीमा अब सचिन के साथ अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है. दोनों का एक बच्चा भी है, जिसका जन्म भारत में हुआ है. सरकार के ताजा आदेश के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना होगा?
वैसे सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि पाकिस्तान नागरिकों को जारी डिप्लोमैटिक वीजा और लॉन्ग टर्म वीजा अब भी वैध रहेंगे. डिप्लोमैटिक वीजा जहां राजनयिकों को जारी किया जाता है. वहीं लॉन्ग टर्म वीजा ऐसे लोगों को किया जाता है, जो पाकिस्तान के अल्पसंख्यक यानी हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी महिला, जिसने किसी भारतीय से शादी की है और भारत में ही रह रही हैं, या फिर ऐसी भारतीय महिलाएं, जिन्होंने किसी पाकिस्तानी नागरिक से शादी की हो, लेकिन पति की मौत या तलाक की वजह से अब भारत में रह रही हों… इन सभी को एलटीवी जारी किया जाता है.
सीमा हैदर को ऐसे मिल सकती है राहत
ऐसे में सीमा हैदर एलटीवी में मिले इस छूट का फायदा उठा सकती है. वह इस खांचे में बिल्कुल फिट बैठती हैं. वैसे विशेषज्ञों की मानें तो मामला जटिल है. पहली बात, सरकार ने उन पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए हैं जो वैध रूप से भारत में रह रहे थे, जबकि सीमा हैदर बिना वीजा के अवैध रूप से भारत आई थीं. इसलिए यह आदेश उस पर सीधे तौर पर लागू नहीं होता. दूसरी बात, सीमा अब एक भारतीय नागरिक की पत्नी है और उनके बच्चे का जन्म भारत में हुआ है, जिससे मानवीय और कानूनी पहलू इस मामले में अहम भूमिका निभा सकते हैं. सीमा की नागरिकता और भारत में उसके अवैध प्रवेश से जुड़ा मामला अदालत में लंबित है.
क्या बोले सीमा हैदर के वकील?
उधर सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा को एक बच्ची हुई है, जो अभी अस्पताल में है. उन्होंने कहा कि मर्सी पिटिशन पहले ही दाखिल की जा चुकी है और भारत सरकार से संपर्क में हैं. उनका कहना है कि सीमा अब भारत की बहू है और उसकी नागरिकता की प्रक्रिया भी चल रही है. हालांकि, बढ़ते भारत-पाकिस्तान तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है.
सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सीमा की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. अंतिम फैसला अदालत के निर्णय और सरकार की नीति पर निर्भर करेगा. फिलहाल, केंद्र सरकार की ओर से सीमा हैदर के मामले में कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. लेकिन यह साफ है कि आने वाले दिनों में यह मामला और गर्मा सकता है और इसकी दिशा कोर्ट के फैसले से तय होगी. (एजेंसी इनपुट के साथ)
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||