Image Slider

-बिना नक्शा पास कराए किए गए निर्माण पर जीडीए की कार्रवाई

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद में अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की प्रवर्तन टीम का डंडा लगातार चल रहा है। शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने शास्त्रीनगर और अवंतिका क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। जीडीए की जांच में पाया गया कि शास्त्रीनगर के भूखंड संख्या एसडी-34 पर हरि कुमार अग्रवाल और दीपक रूहेला समेत अन्य लोगों ने बिना जीडीए से नक्शा पास कराए आवासीय भवन की संरचना में बदलाव करते हुए पिलर्स खड़े कर दिए थे और दीवारें हटाकर दुकानों का निर्माण कर लिया था।

वहीं अवंतिका कॉलोनी के पास खसरा संख्या 795 पर सुधीर कुमार ने लगभग 200 वर्गमीटर में आरसीसी कॉलम व दीवारें खड़ी कर दीं, जिनके लिए भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी के नेतृत्व में सहायक अभियंता विनय वर्मा, अवर अभियंता योगेश वर्मा और गिरिजा शंकर मल्ल की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर दोनों निर्माणों को सील कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने साफ कहा है कि गाजियाबाद को अवैध निर्माण मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है।

बिना अनुमति किए जा रहे निर्माणों को बख्शा नहीं जाएगा। प्राधिकरण की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह केवल शुरुआत है। भविष्य में अन्य अवैध निर्माणों के खिलाफ भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीडीए का यह एक्शन शहर में कानून व्यवस्था की गंभीरता को दर्शाता है और बिल्डरों, भू-माफियाओं और नियमों को दरकिनार कर निर्माण करने वालों के लिए सख्त चेतावनी है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||