Image Slider

नई दिल्ली (UP Board Topper List 2025). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा परिणाम के साथ ही टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी है. इस साल जालौन के यश प्रताप सिंह ने यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉप किया है. वहीं, महक जायसवाल ने यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में टॉप किया है.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट्स- upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स डिजिलॉकर पर भी अपने नंबर चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स को एसएमएस या News18 की वेबसाइट पर भी सरकारी रिजल्ट चेक करने की सुविधा मिलेगी. पिछले साल 10वीं में प्राची निगम और 12वीं में शुभम वर्मा ने टॉप किया था.

यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट में अयोध्या की बेटी
यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अयोध्या की बेटी कसाफ फातिमा ने 96.33% अंक हासिल करके प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है. कसाफ़ फातिमा ने सफलता का श्रेय अपने स्कूल, माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. कैनोसा कॉन्वेंट के टीचर्स ने भी हाईस्कूल परीक्षा में कसाफ़ फातिमा के सर्वाधिक अंक हासिल करने को लेकर बधाई देते हुए कहा कि बच्ची होनहार है और हम सभी ने उसके लिए मेहनत की, जिसका परिणाम है कि आज हम सभी लोगों को उस पर गर्व हो रहा है.

बनारस की बेटी को मिली 8वीं रैंक
उत्तर प्रदेश हाई स्कूल की टॉप टेन सूची में बनारस की ख्याति सिंह का नाम है. इन्होंने ⁠प्रदेश में 8वीं पोजिशन हासिल की है. ख्याति ⁠600 में से 580 नंबरों (96.67 प्रतिशत) के साथ बनारस जिले की टॉपर बनी हैं. ख्याति सिंह ⁠वाराणसी के खुशहाल नगर की रहने वाली हैं. वह अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं.

UPMSP UP 10th Topper 2025: यूपी 10वीं टॉपर इंटरव्यू
यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2025 में जालौन जनपद के उमरी गांव निवासी यश प्रताप सिंह ने 97.83 अंकों के साथ टॉप किया है. उन्होंने बिना कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है. वह उमरी के स्वर्गीय श्रीमती आरकेडीआईसी उमरी के स्टूडेंट हैं. उनके पिता विनय प्रताप सिंह इसी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. यश कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई के साथ घर में हर दिन 7 घंटे पढ़ाई करते हैं. टीवी में कार्टून देखना पसंद है और खाली समय में क्रिकेट खेलते हैं. वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करके देश की सेवा करना चाहते हैं. उनके बड़े भाई अनुज प्रताप बीएलएड कर रहे हैं.

यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट में अयोध्या की बेटी
यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अयोध्या की बेटी कसाफ फातिमा ने 96.33% अंक हासिल करके प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है. कसाफ़ फातिमा ने सफलता का श्रेय अपने स्कूल, माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. कैनोसा कॉन्वेंट के टीचर्स ने भी हाईस्कूल परीक्षा में कसाफ़ फातिमा के सर्वाधिक अंक हासिल करने को लेकर बधाई देते हुए कहा कि बच्ची होनहार है और हम सभी ने उसके लिए मेहनत की, जिसका परिणाम है कि आज हम सभी लोगों को उस पर गर्व हो रहा है.

UPMSP UP 12th Topper List 2025: यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट
यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट में महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है. इन्होंने बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है. इनके बाद दूसरे नंबर पर साक्षी (96.80 फीसदी), आदर्श यादव (96.80 फीसदी), शिवानी सिंह (96.80 फीसदी), अनुष्का सिंह (96.80 फीसदी) और तीसरे नंबर पर मोहिनी (96.40 फीसदी) पर हैं. इन्होंने सीएचएस सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर इटावा से 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. महक जायसवाल दिहाड़ी मजदूर की बेटी हैं.

UP Board 12th Topper List 2025

UP Board 12th Topper List 2025: यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट

UPMSP UP 10th Topper List 2025: यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट
यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट में यश प्रताप सिंह नंबर 1 पर हैं. उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह स्वर्गीय श्रीमती आरकेडीआईसी उमरी जालौन के छात्र हैं. सेकंड पोजिशन पर अंशी (97.67 फीसदी) और अभिषेक कुमार यादव (97.67 फीसदी) हैं. अंशी शिवाजी एस एन आई सी कटरा एस खान इटावा की छात्रा और अभिषेक कुमार यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामसनेहीघाट बाराबंकी के छात्र हैं. थर्ड नंबर पर रितु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं.

UP Board 10th Topper List 2025

UP Board 10th Topper List 2025: यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट

UPMSP UP Board 10th Result 2025: बेहतर रहा 10वीं का रिजल्ट
पिछले साल यानी 2024 की तुलना में इस साल का 10वीं रिजल्ट बेहतर रहा है. नीचे देखिए पिछले 4 सालों का पास प्रतिशत:

साल 2025: 90.11 प्रतिशत
साल 2024: 89.55 प्रतिशत
साल 2023: 89.78 प्रतिशत
साल 2022: 88.18 प्रतिशत

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||