Image Slider

नई दिल्ली :  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के हालिया एपिसोड की शुरुआत होती है रुही से, जो टॉय शॉप के मालिक से कहती है कि वो सीसीटीवी फुटेज भेज दे. ये बात अभिरा सुन लेती है और शक में उसे सवाल करती है. रुही तुरंत बहाना बना लेती है. माहौल को हल्का करने की कोशिश में, अभिरा उसे सूप ऑफर करती है, लेकिन रुही टाल देती है. फिर भी अभिरा प्यार से पूछती है कि वो क्या खाना पसंद करेगी – रुही झिझकते हुए कहती है कि उसे पानीपुरी खाने का मन है. अभिरा कहती है कि वह खुद उसके लिए बनाएगी.

रुही फिर एक और बात कहती है जो अभिरा को चौंका देती है – वो अरमान के साथ बाहर जाना चाहती है. जब अभिरा हैरानी से पूछती है, रुही बताती है कि वो चाहती है कि अभिरा रोहित से आराम से बात कर सके, बिना संजय के टांग अड़ाए. अभिरा समझ जाती है और बाद में कृष से बात करने का फैसला करती है. वो रुही को बाहर ले जाती है ताकि पानीपुरी की तलब पूरी की जा सके.

अभीर और कियारा के बीच बढ़ती दूरियां

उधर, अभीर कियारा से बात करने की कोशिश करता है लेकिन कियारा उसे साफ कह देती है कि वो दूर रहे. उनका रिश्ता धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है.

घर लौटते ही अभिरा रुही को सरप्राइज देती है – पानीपुरी तैयार है. लेकिन रुही ना सिर्फ उसे खाने से मना करती है, बल्कि नाराज भी हो जाती है. इसी दौरान आर्यन थोड़ी नाराजगी दिखाते हैं कि अगर पता होता कि पानीपुरी बनी है, तो वो पनीर रोल ऑर्डर न करते. रुही भी मूड बदलकर पनीर रोल का चुन लेती है. अभिरा रोकने की कोशिश करती है, लेकिन रुही भड़क जाती है.

‘तुम रोहित की जगह नहीं ले सकती’

जब अभिरा पूछती है कि क्या वो नाराज है, रुही भावनाओं में बहकर कहती है कि चाहे अभिरा कितनी भी कोशिश कर ले, वो रोहित की जगह नहीं ले सकती. अभिरा खुद को संभालते हुए रुही को नए सिरे से शुरुआत करने की सलाह देती है और इशारों में कहती है कि कोई नया रिश्ता शुरू करना चाहिए.

इस बीच, अरमान को पता चलता है कि दक्ष ने उसे ‘पिता’ कहा था और अभिरा ने ये बात छुपाई. वो इससे नाराज हो जाता है. वहीं अभीर कियारा से सवाल करता है कि उसने परिवार को सच क्यों नहीं बताया. कियारा कहती है कि इससे कुछ नहीं बदलता. लेकिन अभीर थक चुका है- वो चारू के साथ छुपकर जीने को तैयार नहीं और कियारा से रिश्ता खत्म करने का फैसला लेता है.

अरमान और अभिरा की नजदीकी

रुही अरमान का इंतजार करती है, लेकिन जब वो अभिरा के साथ आता है, उसका चेहरा उतर जाता है. अभिरा अरमान से माफी मांगती है और वो उसकी मदद करता है. दोनों के बीच की नजदीकियां देखकर रुही सोचती है कि शायद ये दोनों एक-दूसरे के लिए बने ही नहीं हैं, तभी तो हर बार लड़ते हैं.

रुही अरमान को इम्प्रेस करने के लिए खुद को सजाती है और हाई हील्स पहनती है, लेकिन अरमान उसे डांट देता है. वो कहता है कि अभिरा कितनी कुर्बानियां दे रही है और रुही को खुद का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. ये बात रुही को चुभती है और वो और नाराज हो जाती है.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||