Image Slider

Last Updated:

Pakistan Army Firing on LOC: पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पहलगाम में आतंकवादी हमले के कुछ दिन बाद ही एलओसी पर फायरिंग शुरू कर दी. रात भर चली गोलीबारी में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है. स…और पढ़ें

पहलगाम का जख्‍म भरा भी नहीं, पाकिस्‍तान ने LoC पर शुरू कर दी फायरिंगएलओसी पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़.

Pakistan Army Firing on LOC: पूरा देश पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद गुस्से में जल रहा है. भारत इस हमले के जवाब में पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें सिंधु जल समझौता, पाकिस्तानियों के वीजा रद्द और भारत खाली करने के आदेश से लेकर कई तरह के प्रतिबंध शामिल हैं. वहीं, पीएम मोदी ने गुरुवार को साफ कर दिया कि इस कुकृत्य के जिम्मेदार को ‘मिट्टी में मिला देंगे.’ इस हमले से भारत अभी उबर नहीं पाया था कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नापाक हरकत कर दी. दरअसल, गुरुवार की रात को पाकिस्तानी आर्मी ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारत के 8 चौकियों पर रात भर फायरिंग करती रही.

आतंकियों संग मुठभेड़
इधर, शुक्रवार को तड़के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. अभी तक  नहीं मिली है. पाकिस्तानी सेना ने कथित तौर पर रात भर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे हथियारों से भारत के चौकियों पर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया. गोलीबारी सुबह तक जारी रही, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पहलगाम जा सकते हैं सेनाध्यक्ष
बताते चलें कि भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर और उधमपुर के लिए रवाना हो रहे हैं. वे पहलगाम में बैसरन घाटी, जहां पर आतंकवादियों ने हमला किया था, उस जगह का भी दौरा कर सकते हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि वह घाटी में तैनात सीनियर अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही ऐसा अनुमान है कि एलओसी पाकिस्तान द्वारा किए गए सीज फायर के उल्लंधन का भी जाएजा ले सकते हैं.

तलाशी अभियान के दौरान एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार को तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के विशेष बल का एक जवान शहीद हो गया. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान डुडू-बसंतगढ़ इलाके में गोलीबारी हुई. यह मुठभेड़ और गोलीबारी पहलगाम में हुए एक घातक आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुई है.

homenation

पहलगाम का जख्‍म भरा भी नहीं, पाकिस्‍तान ने LoC पर शुरू कर दी फायरिंग

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||