- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Pahalgam Terror Attack | Jammu Kashmir UP MP Rajasthan News
- कॉपी लिंक
भोपाल में भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) के गेट नंबर 9 के पास कैंपस के अंदर वेस्ट मटेरियल में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि अंदर ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट हुआ है। हजारों पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए।
कैंपस से उठ रहा धुआं 15 किमी दूर से दिखाई दे रहा है। आग की लपटें 20 फीट तक ऊंची उठ रही हैं। अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी से भेल के अफसर इनकार कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी है। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की टीम को भी तैनात किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
आज की अन्य बड़ी खबरें…
गोधरा कांड पर 6 और 7 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, गुजरात सरकार और अन्य दोषियों ने लगाई थी याचिका
सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में गुजरात सरकार और दोषियों की याचिकाओं पर 6 और 7 मई को अंतिम सुनवाई शुरू करेगा। जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने कहा कि इस मामले की सुनवाई में कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। 6 और 7 मई को पूरे दिन इस पर सुनवाई होगी। इस दौरान किसी अन्य मामले पर तब तक सुनवाई नहीं होगी जब तक कि कोर्ट की तरफ से विशेष रूप से नहीं कहा जाए।
27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आगजनी की घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद राज्य में दंगे भड़क गए थे। गुजरात हाई कोर्ट के अक्टूबर 2017 के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई अपीलें दायर की गई हैं। जिसमें कई दोषियों की सजा बरकरार रखी गई थी और 11 लोगों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया था। गुजरात सरकार ने फरवरी 2023 में कहा था कि वह उन 11 दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग करेगी जिनकी सजा को हाई कोर्ट ने आजीवन कारावास में बदल दिया था।
दिल्ली में 50 लाख रुपए से ज्यादा की हेरोइन जब्त, ड्रग सिंडिकेट का प्रमुख संचालक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 50 लाख रुपए से ज्यादा की हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने ड्रग सिंडिकेट के एक प्रमुख संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
1984 सिख दंगा मामले की सुनवाई 9 मई तक स्थगित; 26 फरवरी को सज्जन कुमार को उम्रकैद हुई थी
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को 1984 के सिख विरोधी केस में बचाव पक्ष और सीबीआई की जॉइंट अपील पर मामले की सुनवाई 9 मई तक के लिए स्थगित कर दी। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट ने 26 फरवरी को सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों के दौरान दिल्ली के सरस्वती विहार में जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तब सज्जन बाहरी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद थे।
पीड़ित पक्ष ने उन्हें मौत की सजा देने की मांग की थी। सज्जन कुमार को 12 फरवरी को दोषी ठहराया गया था। कोर्ट ने 21 फरवरी को सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। वे इस समय दंगों से जुड़े एक अन्य मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं और उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||