Image Slider

Last Updated:

PM Modi Pahalgam Attack: पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को भारत की आत्मा पर हमला बताया और आतंकियों को मारने का संकल्प लिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही.

आतंकी आकाओं की कमर तोड़कर रहेंगे, राजनाथ के बाद PM मोदी ने भी चेतायापीएम मोदी ने कहा कि आतंकी आकाओं की कमर तोड़ देंगे.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पहलगाम आतंकवादी हमले को भारत की आत्मा पर हमला करार दिया और कहा कि वो जहां भी होंगे, उन्हें ढूंढकर मार डालेंगे. उनका यह बयान ठीक उसी तरह ता है, जैसा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले दिया था. उन्होंने कहा था कि कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को ‘निकट भविष्य’ में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत ऐसी किसी भी आतंकवादी गतिविधि से ‘भयभीत’ नहीं हो सकता.

आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है, कोटि-कोटि देशवासी दुखी हैं. सभी पीड़ित परिवारों के दुःख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. जिन परिवारजनों के अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है.”

‘कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुःख एक जैसा’
उन्होंने आगे कहा, “इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है. उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था. आज उन सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुःख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है.”

‘भारत की आत्मा को आतंकवाद कभी नहीं तोड़ सकता’
पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूँ, भारत हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पीछा करेगा और उन्हें सजा देगा. हम उन्हें दुनिया के किसी भी कोने तक ढूंढ निकालेंगे. भारत की आत्मा को आतंकवाद कभी नहीं तोड़ सकता. आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा. न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प में दृढ़ है. जो भी मानवता में विश्वास रखते हैं, वे हमारे साथ हैं. मैं उन विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इन कठिन समय में हमारे साथ खड़े रहे हैं.”

‘आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय’
पीएम मोदी ने कहा, “ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.”

homenation

आतंकी आकाओं की कमर तोड़कर रहेंगे, राजनाथ के बाद PM मोदी ने भी चेताया

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||