Abir Gulal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट टाल दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी एक्टर्स के खिलाफ बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मेकर्स ने ये फैस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पहलगाम हमले के बाद अबीर गुलाल की रिलीज डेट टली.
- पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन की मांग बढ़ी.
- थिएटर मालिक अबीर गुलाल की स्क्रीनिंग के लिए तैयार नहीं.
नई दिल्ली. जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने देशभर में तनाव बढ़ा दिया है. इस बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की कमबैक फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी जमकर बवाल कटा है. समाज के कई तबकों से एक बार फिर पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन की मांग उठ रही है. ऐसे में मेकर्स ने 9 मई को रिलीज के लिए तैयार वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट टालने का फैसला किया है.
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में लोगों का पाकिस्तान के प्रति आक्रोश देखते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट टाल दी क्योंकि लोगों के गुस्से का सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कई थिएटर मालिक अभी अबीर गुलाल की स्क्रीनिंग के लिए तैयार नहीं हैं. मीडिया पोर्टल के सोर्स ने कहा, ‘प्रोडक्शन हाउस उनसे (थिएटर के मालिकों) से बातचीत करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं लगता कि ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज तब तक टल सकती है जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है. लेकिन कब तक ऐसा होगा, यह अनिश्चित है क्योंकि थिएटर अब पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म नहीं लेना चाहते.’
थिएटर मालिकों ने पाकिस्तानी फिल्म का किया विरोध
इस बीच, इंडियन फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज का कड़ा विरोध जताया. वो कहते हैं, ‘ये हमारे देश के खिलाफ एक युद्ध है. हम अपनी फेडरेशन की तरफ से आपसे हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम न करें. फिर हमारे पास कला, आर्टिस्ट जैसी बातें लेकर न आएं. हमारे लिए देश पहले आता है’.
पाकिस्तानी के साथ काम करने वालों पर होगा एक्शन
वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने साफ कर दिया कि वो अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे. अब अगर फिल्म रिलीज हुई तो मेकर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||