उदय भूमि संवाददाता
गाजि़याबाद। कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में सेक्टर-1 वैशाली में मंगलवार को इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल के नेतृत्व में लोगों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इज़हार किया और केंद्र सरकार से कठोरतम कार्रवाई की मांग की।
क्षेत्र की गलियों में गूंजते नारों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। मोदी जी, जो भी कार्रवाई करें, पूरा देश आपके साथ है- यह आवाज़ जैसे एक जनभावना बन गई। प्रदर्शन में क्षेत्रवासियों की भागीदारी आश्चर्यजनक रूप से बड़ी संख्या में देखने को मिली, जिसमें हर आयु वर्ग और पृष्ठभूमि के नागरिकों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर सुभाष शर्मा, गौरव अग्रवाल, अवधेश कटियार, शिव शंकर उपाध्याय, भगत सिंह बिष्ट, घनश्याम गुप्ता, दिनेश लखेरा, मंगल सिंह, दुष्यंत गौतम, शुभम सिंह, के एस राणा, राजीव पांडे, अवतार कौल, के एल शर्मा, नरेंद्र वर्मा, बीजी सिंह, पाठक जी, दीपा भाटिया, स्वती मिश्रा, रेशमा सजवान, नीलम शर्मा और अनुश्री श्रीवास्तव जैसे समाजसेवी, व्यापारी और बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि देश अब और खून-खराबा सहन नहीं करेगा। एक स्वर में यह मांग उठी कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ देना चाहिए, और यदि जरूरत पड़ी तो सीमा पार जाकर जवाब देना चाहिए। जनता का संदेश स्पष्ट था, यह अब केवल विरोध नहीं, बल्कि संकल्प है। आतंक के हर चेहरे को बेनकाब कर, देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अब किसी भी हद तक जाने का समय आ गया है। वैशाली में गूंजे यह नारे केवल नाराजगी नहीं, बल्कि राष्ट्र की चेतना का शंखनाद थे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||