जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जयपुर का युवक भी मारा गया। आज (बुधवार) रात तक उसका शव जयपुर लाया जाएगा। मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी के रहने वाले नीरज उधवानी (33) पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे।
हमले के समय पत्नी होटल में थी नीरज UAE में जॉब करते थे। करीब दो साल पहले पुष्कर के भंवर सिंह पैलेस में शादी हुई थी। बड़े भाई किशोर उधवानी सरकारी अधिकारी हैं। वे 4 दिन पहले ही जयपुर आए थे। इसके बाद तीन दिन पहले पत्नी के साथ जयपुर से कश्मीर घूमने गए थे। हमले के समय पत्नी होटल में थी।
कल दोपहर में हुआ हमला हुआ था मंगलवार दोपहर पहलगाम के बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में जयपुर (राजस्थान), UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय लोग भी मारे गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
कश्मीर में आतंकी हमले में 3 साल में 5 राजस्थानियों की मौत, एक की आंख गई…
1. 10 महीने पहले आतंकी हमले में जयपुर के 4 लोगों की मौत हुई थी
10 जून 2024: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जयपुर के 4 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक बच्चा भी शामिल था। मरने वाले चौमूं और हरमाड़ा थाना इलाके के रहने वाले थे। सभी लोग 5 जून को वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे। पढ़ें पूरी खबर
2. पिछले साल पहलगाम में ही जयपुर के कपल पर फायरिंग हुई थी
18 मई 2024: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जयपुर से घूमने गए पति-पत्नी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। आतंकवादियों ने यानेर इलाके के एक रिसॉर्ट में उनके ऊपर फायरिंग कर दी थी। आतंकवादियों ने जयपुर की फरहा खान (35) और उनके पति तबरेज खान (38) पर गोली चलाई थी। पढ़ें पूरी खबर
3. हनुमानगढ़ के युवक को आतंकवादियों ने बैंक में घुसकर गोली मारी थी
2 जून 2022: को कश्मीर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए राजस्थान के एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी थी। बैंक मैनेजर विजय कुमार हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र के भगवान गांव के रहने वाले थे। आतंकियों ने बैंक में घुसकर उन्हें गोलियों से भून दिया। पढ़ें पूरी खबर
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||