- प्रमुख सचिव महिला कल्याण ने जीडीए अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का साहिबाबाद के सूर्यनगर स्थित कामकाजी महिलाओं के लिए महिला छात्रावास भवन और भूखंड का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, महिला कल्याण विभाग के अधिकारी, जीडीए के अधिशासी अभियंता जोन-7 आरके वर्मा व तकनीकी अधिकारी, जल निगम की सीएंडडीएस निर्माण ईकाई के इंजीनियर एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर आदि अधिकारियों के साथ महिला छात्रावास का निरीक्षण किया। यह छात्रावास लगभग 3150 वर्गमीटर भूमि पर स्थित है और यह क्षेत्र दिल्ली सीमा से सटा हुआ, सुविकसित, सुरक्षित एवं स्वच्छ आवासीय कॉलोनी के बीच स्थित है। इससे दिल्ली-एनसीआर में कार्यरत महिलाओं को एक सुलभ, सुरक्षित और सम्मानजनक आवास विकल्प मिल सकेगा।
प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने निरीक्षण के दौरान छात्रावास की वर्तमान स्थिति, उसकी संरचना, सुविधाएं एवं पर्यावरण का गहनता से मूल्यांकन किया और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह परियोजना न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह एक मॉडल संस्थान के रूप में कार्यरत महिलाओं को सम्मानजनक और सुरक्षित निवास प्रदान करने की दिशा में एक उत्कृष्ट उदाहरण भी बन सकता है।
इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि छात्रावास की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और संपूर्ण प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने इसे राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण नीति के अंतर्गत एक अहम उपलब्धि बताया। गौरतलब है कि जीडीए की 167वीं बोर्ड बैठक में इस छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव प्रस्तुत और स्वीकृत किया गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह छात्रावास न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं को एक सशक्त और सकारात्मक वातावरण प्रदान करेगा, जिससे वे अपने करियर और निजी जीवन दोनों को संतुलित रूप से आगे बढ़ा सकेंगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||