उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। आमजन की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीधे डीएम के सामने पहुंचे। पारिवारिक विवादों से लेकर भूमि विवाद, नगर निगम, जीडीए, विद्युत विभाग, जल निगम, पुलिस, प्रदूषण और पीडब्ल्यूडी से जुड़ी विभिन्न शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी गईं। जनसुनवाई के दौरान डीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत का समाधान गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध होना चाहिए। जनता को भरोसा दिलाना हमारी जिम्मेदारी है कि प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुन रहा है और उस पर काम कर रहा है।
डीएम ने सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा, और जिस विभाग से संबंधित मामला है, वह न सिर्फ उसकी सुनवाई करेगा, बल्कि उसका ठोस निस्तारण भी सुनिश्चित करेगा। जनसुनवाई के दौरान एडीएम ई रणविजय सिंह और एडीएम जे अंजुम बी. सहित तमाम विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही कई मामलों में निर्देश दिए गए और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई।
लू और गर्मी से राहत देने के निर्देश
गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने एक और अहम कदम उठाया। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि शहर में सार्वजनिक स्थलों पर ठंडे पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही प्रदूषण और तापमान को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर नियमित जल छिड़काव कराने, सरकारी इमारतों और सार्वजनिक स्थलों पर शीतल पेय जल केंद्रों की स्थापना और लू से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो, इससे पहले हम सबको तैयार रहना होगा। यह प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य विभाग युद्धस्तर पर तैयारी करे और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||