Image Slider

Last Updated:

Pahalgam Aatanki Hamla: पहलगाम आतंकी हमले में एक सैलानी की मौत और 11 घायल हुए हैं. बैसरन घाटी को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है. यहां हर साल लाखों टूरिस्टों को आकर्षित करती है. आइए जानते हैं इस जगह के बारे …और पढ़ें

बैसरन, पहलगाम की वो खूबसूरत जगह, जहां जाने को तरसता है हर कोई, वहीं आतंकी हमलाबैसरन घाटी को अक्सर ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. (फोटो Unsplash/NW18)

हाइलाइट्स

  • पहलगाम आतंकी हमले में एक सैलानी की मौत, 11 घायल.
  • बैसरन घाटी को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है.
  • बैसरन घाटी हर साल लाखों टूरिस्टों को आकर्षित करती है.

Pahalgam Aatanki Hamla: जम्‍मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकी हमले से दहल उठा है. इस बार आतंकियों ने टूर‍िस्‍टों को निशाना बनया और उनपर गोलियां बरसाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने नाम पूछकर टूर‍िस्‍टों पर फायरिंग की. यह घटना पहलगाम के बैसरन घाटी में घटी है. इस हमले में एक सैलानी की मौत हो गई जबकि 11 अन्‍य घायल हुए हैं. बैसरन घाटी में घूमने हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं. आइए इस खबर में बैसरन घाटी के बारे में जानते हैं.

स्विट्जरलैंड जैसे दिखने वाले अपने लंबे काले घास के मैदानों के कारण बैसरन घाटी को अक्सर ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. बैसरन एक आकर्षक घास का मैदान है, जो पहलगाम से सिर्फ 5 किमी दूर स्थित है. घने देवदार के जंगल जो घास के मैदान को हरा-भरा रूप देते हैं, आसपास के पहाड़ों की बर्फ से ढकी चोटियों इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. इसी कारण यहां हर साल लाखों की तादाद में सैलानी घूमने आते हैं.

पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack Update: कौन है आतंकी संगठन TRF? जिसने पहलगाम में मचाया कत्लेआम, कहां से होती है फंडिंग, जानें सब

लोगों को खूब लुभाती है यह जगह
बैसरन उन ट्रेकर्स के लिए एक आदर्श कैंपसाइट भी है जो तुलियन झील तक आगे बढ़ना चाहते हैं. पहलगाम से टट्टुओं के माध्यम से पहुंचा जा सकने वाला जम्मू और कश्मीर पर्यटन का यह ऑफ-बीट ट्रैक शहर और लिद्दर घाटी के मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है. लिद्दर नदी का मनोरम दृश्य इस जगह को एक आकर्षक आकर्षण देता है.

सर्दियों में यह बर्फ का वंडरलैंड में बदल जाता है. इस घास के मैदान की हमेशा आकर्षक सुंदरता धुंधले बादलों के कारण है. यह विशाल क्षेत्र पिकनिक और मौज-मस्ती के लिए एकदम सही है. पहलगाम से यह खूबसूरत घाटी 5 किमी की दूरी पर है. केवल टट्टू और पैदल ही आप अछूते स्वर्ग में पहुंच सकते हैं.

homenation

बैसरन, पहलगाम की वो खूबसूरत जगह, जहां जाने को तरसता है हर कोई, वहीं आतंकी हमला

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||