Shakti Dubey UPSC Topper Success Story : UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहला रैंक हासिल करने वाली शक्ति दुबे का पहला रिएक्शन सामने आया है. शक्ति ने बताया कि यह उनका पांचवा प्रयास था. उन्होंने कहा कि मैंने कभी…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शक्ति दुबे ने UPSC 2024 में पहला स्थान हासिल किया.
- यह उनका पांचवा प्रयास था, पहले कट ऑफ से चूकी थीं.
- शक्ति ने रिजल्ट के बाद सबसे पहले अपने पापा को फोन किया.
दिल्ली/प्रयागराज. प्रयागराज की शक्ति दुबे ने संघ लोक सेवा आयोग 2024 की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने पांचवें प्रयास में यह सफलता पाई है. शक्ति के पिता प्रयागराज में ट्रैफिक विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड हैं. UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहला रैंक हासिल करने वाली शक्ति दुबे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ‘ये मेरी काफी सालों की मेहनत है। मुझे थोड़ी देर के लिए विश्वास नहीं हो रहा था. पिछले साल इंटरव्यू के बाद मैं कट ऑफ से 12 अंक से चूक गई थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि रैंक 1 आएगी. रिजल्ट आने के बाद सबसे पहले मैंने पापा को फोन किया फिर अपनी मां को फोन किया. ये मेरा पांचवा प्रयास था.’
रैंक वन मिलने के बारे में शक्ति ने कहा, ‘फीलिंग तो बहुत अच्छी है. पहले तो विश्वास नहीं हो रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे विश्वास हो रहा है. मैंने तो नहीं लेकिन मेरे भाई ने हमेशा से सोचा था. पिछली बार जब मैं चूक गई थी तो उसने कहा था कि मुझे नंबर वन रैंक मिलेगी. शायद भगवान ने मेरे हिस्से के लिए यह सफलता बचा रखी थी.’
उन्होंने आगे बताया, ‘यह तो तय था कि आज दोपहर को रिजल्ट आना है. पहले तो मैंने सोचा कि मोबाइल एक तरफ रखकर सो जाऊं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. फिर दोपहर को रिजल्ट अपलोड हुआ. मैंने पीडीएफ डाउनलोड की. फिर कोचिंग में फोन किया और बताया कि यह पीडीएफ सही है या फेक, मुझे जानकारी नहीं. बाद में कोचिंग की ओर से बताया गया कि मुझे नंबर वन रैंक मिली है.’
वह आगे कहती हैं, ‘प्रयागराज तो मेरे जन्मभूमि भी है. वह मेरे दिल के बेहद करीब है. मेरे लक्ष्य को तय करने में प्रयागराज ने अहम भूमिका निभाई.’
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||