Image Slider

Last Updated:

Former DGP Om Prakash Murder: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओमप्रकाश की हत्‍या के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. उनके बेटे की ओर से की गई पुलिस शिकायत में भी कई सनसनीखेज दावे किए गए ह…और पढ़ें

Ex DGP को पत्‍नी पहले भी दिखा चुकी थी मौत का ट्रेलर, डर से छोड़ा था अपना घरकर्नाटक के पूर्व DGP ओमप्रकाश की पत्‍नी पल्‍लवी उनपर पहले भी हमला कर चुकी थीं. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्‍या मामले में नया खुलासा
  • बेटे का दावा- अपना घर छोड़ बहन के पास रहने चले गए थे पापा
  • एक्‍स डीजीपी की पत्‍नी पल्‍लवी के सिजोफ्रेनिक होने की बात आई सामने

बेंगलुरु. कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की सनसनीखेज हत्‍या मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि पूर्व सीनियर आईपीएस की हत्‍यारोपी पत्‍नी पल्‍लवी ने उनपर पहले भी हमला किया था. इस वाकये में कर्नाटक के पूर्व पुलिस प्रमुख घायल भी हो गए थे. पल्‍लवी ने कथित तौर पर पत्‍थर से उनपर हमला किया था. मृतक ओमप्रकाश्‍ के बेटे कार्तिकेश की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि दोनों के बीच आक्रामक टकराव होने लगा था और पल्‍लवी ने पूर्व DGP को धमकी भी दी थी. इसके बाद ओमप्रकाश अपनी बहन सरिता के घर रहने के लिए चले गए थे. शिकायत में दावा किया गया है कि बेटी कृति के कहने पर वह अपने घर आ गए थे, जिसके बाद उनकी निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी गई. जांच में पल्‍लवी के सिजोफ्रेनिया (पागलपन) और मेंटल इलनेस से ग्रसित होने की बात का भी पता चला है.

पुलिस ने अभी तक की जांच में पाया कि ओमप्रकाश के बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित अपने घर लौटने के कुछ समय बाद ही उनकी और पत्‍नी पल्लवी के बीच कथित तौर पर विवाद शुरू हो गया था. इस विवाद की जड़ में ओमप्रकाश की ओर से रिलेटिव को प्रॉपर्टी देने का मामला था. आरोप है कि पल्लवी ने उनपर मिर्च पाउडर फेंका उन्हें कुर्सी से बांधा और चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी. जांच में पाया गया है कि इसके बाद पल्लवी ने एक अन्य रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की पत्नी को वीडियो कॉल किया और बताया कि उसने ‘राक्षस’ को मार दिया है. पल्लवी ने जिस महिला को कॉल किया, उसने अपने पति को अलर्ट किया, जिसने पुलिस को सूचित किया और वे घटनास्थल पर पहुंचे.

homenation

Ex DGP को पत्‍नी पहले भी दिखा चुकी थी मौत का ट्रेलर, डर से छोड़ा था अपना घर

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||