सोनू निगम ने फैंस को फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में आगाह किया. उन्होंने बताया कि उनके नाम से कई विवादित पोस्ट किए जा रहे हैं. सोनू ने फैंस से ऐसे अकाउंट्स को REPORT और BLOCK करने की अपील की.
हाइलाइट्स
- सोनू निगम ने फैंस को फर्जी अकाउंट्स से आगाह किया.
- सोनू ने फैंस से फर्जी अकाउंट्स को REPORT और BLOCK करने की अपील की.
- सोनू निगम ने बताया कि वह पिछले आठ साल से प्लेटफॉर्म X पर सक्रिय नहीं हैं.
नई दिल्ली. सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने फर्जी अकाउंट के बारे में आगाह किया. उन्होंने बताया कि उनके नाम के सोशल मीडिया पर कई फेक अकाउंट हैं. हाल ही में सिंगर को इस बात के बारे में पता चला कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट से कई विवादित कमेंट और पोस्ट किए जा रहे हैं. इसके साथ ही गलत जानकारी फैला कर लोगों को भ्रमित भी किया जा रहा है.
सोमवार देर रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सोनू निगम ने लिखा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि कोई मेरी पहचान का ऑनलाइन दुरुपयोग कर रहा है. कृपया ध्यान दें कि मेरी टीम का कोई भी सदस्य मेरी ओर से किसी से संपर्क नहीं करता है. अगर कोई व्यक्ति मेरे मैनेजमेंट से होने का दावा करता है और अचानक आपसे संपर्क करता है, तो कृपया सावधानी बरतें’.
गायक ने यह भी दावा किया कि वह पिछले आठ वर्षों से प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सक्रिय नहीं हैं. इसके बावजूद, कई अकाउंट उनके नाम से चल रहे हैं. सिंगर ने फैंस को ऐसे किसी भी अकाउंट से सचेत रहने के लिए आगाह किया है. वो लिखते हैं, ‘कुछ अकाउंट जो लोग मेरा मान सकते हैं, वास्तव में किसी और द्वारा चलाए जा रहे हैं. अगर आपको ऐसे फर्जी अकाउंट या संदेश मिलते हैं, तो कृपया REPORT और BLOCK करें’.
सोनू निगम ने उन लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस मुद्दे को उनके ध्यान में लाया और अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “धन्यवाद उन सभी को जिन्होंने मुझे इस मुद्दे के बारे में बताया. और मेरे विस्तारित परिवार का भी बहुत-बहुत धन्यवाद, आपके निरंतर समर्थन और समझ के लिए.”
इससे पहले सिंगर श्रेया घोषाल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. हालांकि प्लेटफॉर्म की सपोर्ट टीम की मदद से वो अपना अकाउंट प्राप्त करने में सफल रही थीं.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||