अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है. इस कोर्ट रूम ड्रामा के निर्देशक करण सिंह त्यागी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ काम कर चुके आर माधवन न…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आर माधवन ने करण सिंह त्यागी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
- करण सिंह त्यागी की पहली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ है.
- धर्मा प्रोडक्शंस ने करण सिंह त्यागी की तस्वीरें शेयर कीं.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इस फिल्म के निर्देशक आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आर माधवन ने डायरेक्टर करण सिंह त्यागी को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. आर माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके करण को न केवल मेहनती बल्कि प्रतिभाशाली भी बताया.
इंस्टाग्राम पर करण सिंह त्यागी की तस्वीर शेयर करते हुए आर माधवन ने नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे निर्देशक ने उन्हें ‘केसरी चैप्टर 2’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया. त्यागी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्टर ने कैंडिड फोटो के साथ ही ‘केसरी 2’ के सेट और पर्दे के पीछे की तस्वीरों की झलक दिखाई.
पोस्ट को शेयर करते हुए माधवन ने कैप्शन में लिखा, ‘ईमानदार, मेहनती और प्रतिभाशाली निर्देशक के साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला है. जीवन में आपके साथ काम करके खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं करण सिंह त्यागी. आपके प्यार और देखभाल करने और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आपने प्रेरित किया, इसके लिए धन्यवाद. आपकी कड़ी मेहनत शानदार थी और आपको जो प्यार मिल रहा है, आप उसके हकदार हैं. आपके लिए बहुत-बहुत खुश हूं, माई डियर.’
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||