Image Slider

RCB vs PBKS IPL 2025 Live update  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के डबल हेडर के पहले मैच में पंजाब किग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. 3 दिन में दूसरी बार इस सीजन में दोनों टीमें आमने सामने होंगी. शुक्रवार (18 अप्रैल) को ही बारिश के बाधित मुकाबले में पंजाब ने बैंगलुरू के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.

पंजाब की टीम ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. आरसीबी ने लियाम लिविंग्स्टन को बाहर कर रोमारियो शेफर्ड को मौका दिया है.

RCB की प्लेइंग XI

फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

आरसीबी के इम्पैक्ट सब- देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।

पंजाब की प्लेइंग XI

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पंजाब के इम्पैक्ट सब- हरप्रीत बरार, विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे।

हेड डू हेड
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां पलड़ा पंजाब की टीम का ही नजर आया है. 18 बार प्रीति जिटा की टीम ने जीत हासिल की है जबकि आरसीबी को 16 में जीत मिली है. अगर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो. पंजाब ने 232 रन बनाया है जबकि आरसीबी ने 241 रन ठोका है. पिछले सीजन में पंजाब को दोनों ही लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

आरसीबी की टीम

फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी नगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

पंजाब की टीम

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||