हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हज-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.
- बिहार से 2403 हज यात्री मक्का जाएंगे. सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा.
- हज यात्रियों के लिए रहने, भोजन और आवागमन की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.
पटना. वक़्फ संशोधन बिल पर जब जेडीयू ने समर्थन दिया था तब जेडीयू के कुछ मुस्लिम नेताओं और बिहार के धार्मिक मुस्लिम संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन पर नाराजगी दिखाई थी. माना जा रहा है कि जेडीयू को इस समर्थन की वजह से विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों का घाटा उठाना पड़ सकता है. लेकिन, इस चिंता से बेपरवाह सीएम नीतीश कुमार लगातार मुस्लिम समाज के हितों के लिए काम में लगे हुए हैं. हाल में कई मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे और शनिवार को किशनगंज के मास्टर मुजाहिद के पार्टी छोड़ने के बावजूद सीएम नीतीश कुमार मुस्लिम समाज को मैसेज भी देना चाहते हैं कि वो मुस्लिमों के हित के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इन घटनाक्रमों के बीच मुख्यमंत्री ने शनिवार को पटना के हज भवन में हज-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, इस बैठक में नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया और तैयारियों का जायजा भी लिया.
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद सोहैल ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हज-2025 की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.मुख्यमंत्री को जिलावार हज यात्रियों की संख्या, इंबारकेशन प्वाइंट, हज यात्रियों को दी जानेवाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही ये भी बताया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा हज यात्रियों को सभी सुविधाएं देने की पूरी तैयारी की गई है.
हज यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा
इस वर्ष देश के 10 अलग-अलग हवाई अड्डों से बिहार के हज यात्रियों को हज यात्रा पर भेजा जाएगा. साथ ही विभिन्न जगहों पर बिहार के हज यात्रियों के लिये की गयी व्यवस्था की देख-रेख के लिये वरीय अधिकारियों के अधीन टीम की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि हज यात्रियों के लिए हज यात्रा के दौरान एयरपोर्ट तक जाने के पूर्व आवासन यानी रहने, भोजन, आवागमन जैसी सभी सुविधा राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है. सभी मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था करें ताकि हज यात्रियों को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो और उनकी यात्रा सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो सके.
बिहार के कुल 2403 लोग हज यात्रा पर जा रहे
इस वर्ष बिहार से 1391 पुरुष एवं 1012 महिला कुल 2403 हज यात्री हज हेतु मक्का (सउदी अरब) जाएंगे. हज यात्रियों की सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. हज भवन, पटना के समरूप किशनगंज में बहुउद्देशीय भवन, हज यात्रियों के लिये आवासन, भोजन, पासपोर्ट सत्यापन, टीकाकरण, विदेशी मुद्रा विनियमण आदि की बेहतर व्यवस्था की गयी है. इसी प्रकार की व्यवस्था सीतामढ़ी, दरभंगा सहित अन्य जिलों के लिये भी कराने का निर्देश मुख्य मंत्री ने दिया.हज यात्रा शुरू होने के पूर्व शुभकामना बैठक (दुआईया मजलिस) का आयोजन हज भवन, पटना में किया जाएगा जो एक मई को प्रस्तावित है. समीक्षा बैठक के पश्चात् मुख्यमंत्री ने हज भवन जाकर दुआईया मजलिस के आयोजन की तैयारियों का भी जायजा लिया.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||