Image Slider

Last Updated:

Jaunpur News: जौनपुर में लखनऊ-मांझीघाट मार्ग से शीतला माता के चौकियां धाम तक जाने वाला मार्ग सुधारा जाएगा. राज्य सरकार ने 2.17 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. इससे 30 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी.

X

चौकिया

चौकिया धाम जाने वाला रास्ता

हाइलाइट्स

  • चौकियां धाम मार्ग सुधार के लिए 2.17 करोड़ रुपये स्वीकृत.
  • 30 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी.
  • मार्ग 1.630 किमी लंबा और 7 मीटर चौड़ा होगा.

जौनपुर: जौनपुर जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब लखनऊ-मांझीघाट मार्ग से प्रसिद्ध मां शीतला चौकियां धाम तक जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह बदलने जा रहा है. राज्य सरकार ने इस पुराने और जर्जर मार्ग के सुधार के लिए 2 करोड़ 17 लाख 78 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है. यह कार्य धर्मार्थ योजना के अंतर्गत कराया जाएगा, जिसका सीधा लाभ उन हजारों श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को मिलेगा जो रोजाना इस मार्ग से यात्रा करते हैं.
इस परियोजना का आंकलन लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया गया है. विभाग के मुताबिक इस संपर्क मार्ग को नए सिरे से मजबूत और चौड़ा बनाया जाएगा, जिससे बरसात के मौसम में होने वाली परेशानियों और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी. विभाग ने पूरी योजना की लागत 272.22 लाख रुपये आंकी है. टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और अब निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी है. यह मार्ग 1.630 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी चौड़ाई 7 मीटर की तय की गई है, ताकि भारी वाहनों और अधिक संख्या में यात्रियों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो.

30 हजार यात्रियों को मिलेगी राहत
दरअसल, यह मार्ग कई सालों से उपेक्षा का शिकार था. बरसातों के समय सड़क पर कीचड़ और पानी भर जाने से यहां फिसलन और दुर्घटनाएं आम हो गई थीं. लेकिन अब जब सरकार ने इस सड़क के कायाकल्प को हरी झंडी दे दी है, तो रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले करीब 30 हजार श्रद्धालुओं और राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी. लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेंद्र वर्मा ने बताया कि यह निर्माण कार्य धर्मार्थ योजना के अंतर्गत करवाया जाएगा ताकि धार्मिक आस्था के इस प्रमुख स्थल तक पहुंच आसान और सुरक्षित हो सके.

चौकियां धाम का महत्व बढ़ा, देशभर से आते हैं श्रद्धालु
चौकियां धाम केवल पूर्वांचल का एक प्रमुख धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि यह देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. इस धाम तक जाने वाली सड़क की खराब हालत लंबे समय से श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी. प्रसाद स्कूल से लेकर धाम तक की दूरी तो कम है, लेकिन सड़क की जर्जर हालत इस सफर को कठिन बना देती थी. यही वजह है कि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने इस मार्ग को लेकर शासन में प्रस्ताव भेजा, जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है.

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
सड़क निर्माण की मंजूरी मिलते ही स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गए हैं. सालों से उपेक्षित इस सड़क की स्थिति ने न सिर्फ यात्रा को कठिन बनाया, बल्कि स्थानीय व्यापार को भी प्रभावित किया. बारिश के मौसम में कीचड़, जलभराव और गड्ढों से जूझते लोगों को अब इस स्वीकृति के बाद सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की उम्मीद जगी है. दुकानदारों का कहना है कि जब सड़क बेहतर होगी, तो श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे क्षेत्र का व्यापार बढ़ेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद
क्षेत्रवासियों ने इस पहल के लिए राज्य सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है. उनका कहना है कि यह सड़क सिर्फ रास्ता नहीं, आस्था का मार्ग है. इसे बेहतर बनाना समय की मांग थी, जिसे अब सरकार ने पूरा किया है. लोगों को उम्मीद है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होकर तय समय सीमा में पूरा भी होगा, ताकि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को सुगम और सुरक्षित मार्ग का लाभ मिल सके.

homeuttar-pradesh

बारिश में अब नहीं होगा जलभराव! चौकियां धाम का रास्ता बनेगा सुरक्षित और सुगम…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||