BSP Meeting in Lucknow: लखनऊ में बसपा की समीक्षा बैठक में मायावती अकेले पहुंचीं, आकाश आनंद की गैरमौजूदगी ने सियासी गलियारों में चर्चा बढ़ा दी है. आकाश की वापसी के बाद उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. 2027 के चुन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मायावती की अध्यक्षता में बसपा की समीक्षा बैठक हुई.
- आकाश आनंद की गैरमौजूदगी से सियासी गलियारों में चर्चा बढ़ी.
- बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 300 पदाधिकारी शामिल हुए.
लखनऊ. पार्टी में आकाश आनंद की वापसी के बाद बुधवार को लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हो रही है. इस बैठक में आकाश आनंद की गैरमौजूदगी से उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. दरअसल, मायावती से माफ़ी मांगने के बाद आकाश आनंद की 40 दिन बाद पार्टी में वापसी हुई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि आज होने वाली इस अहम बैठक में आकाश आनंद मौजूद रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मायावती अकेले ही बैठक में पहुंची.
दरअसल, 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले मायावती पार्टी संगठन को नए सिरे से खड़ा करने के लिए हर महीने समीक्षा बैठक कर रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिला अध्यक्ष बैठक में बुलाए गए हैं. इस बैठक में दोनों प्रदेशों के करीब 300 पदाधिकारी मौजूद है. लेकिन जैसे ही मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी ऑफिस में बैठक शुरू हुई तो सबकी निगाहें आकाश आनंद को खोज रही थीं, लेकिन वे नहीं पहुंचे. जिसके बाद एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई.
सुगबुगाहट की वजह भी है क्योंकि अंदाजा लगाया जा रहा था कि आकाश आनंद को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी बसपा नेताओं के साथ मीडिया में भी कौतुहल का विषय है. इससे पहले कहा जा रहा था कि आज की बैठक में आकाश आनंद को बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. अब बैठक के बाद समीक्षा का सार जब बहुजन समाज पार्टी जारी करेगी तो क्या निकल कर सामने आता है. आकाश आनंद की पार्टी में भूमिका को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई या नहीं इस पर भी स्थिति स्पष्ट होगी.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||