Image Slider

Last Updated:

Twinkle Khanna-Rinke Khanna- ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में असफलता के बाद अलग-अलग रास्ते चुने. ट्विंकल ने राइटिंग में करियर बनाया जबकि रिंकी ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली, लेकिन दोनों बह…और पढ़ें

ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना दोनों फिल्मों में फ्लॉप रही हैं.

हाइलाइट्स

  • ट्विंकल ने रिंकी के पति से मजाक किया.
  • ट्विंकल और रिंकी ने फिल्म इंडस्ट्री में असफलता पाई.
  • रिंकी के पति समीर सरन एक बिजनेसमैन हैं.

नई दिल्ली. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना दोनों ने पेरेंट्स के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन ट्विंकल और रिंकी दोनों ही फिल्मी पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं. ट्विंकल ने कई फ्लॉप देने के बाद इंडस्ट्री से दूरी बनाते हुए राइटिंग में करियर बनाया, लेकिन वो ग्लैमर वर्ल्ड से किसी न किसी तरह से जुड़ी रहीं. वहीं, रिंकी खन्ना ने फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से हमेशा के लिए दूरी बना ली. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं रहती हैं.

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल कई मौकों पर अपने परिवार की थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए कई सीक्रेट्स भी साझा करती हैं. कुछ समय पहले ट्विंकल ने बहन रिंकी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि उन दोनों के बीच टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता है. वो अपनी छोटी बहन को चिढ़ाने को कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.

ट्विंकल ने रिंकी के पति पर किया था प्रैंक
ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के बीच बस 1 साल का अंतर है. ऐसे में जब रिंकी के पति समीर सरन पहली बार एक्ट्रेस से मिलने उनके घर गए थे, तो ट्विंकल ने ऐसा मजाक कर डाला था कि रिंकी को शर्मिंदा होना पड़ा था. ट्विंकल ने रिंकी के पति से कहा था, तुम्हें पता होना चाहिए कि हमारे पिता अलग हैं. मेरे पिता विनोद खन्ना हैं और इसके राजेश खन्ना और इस वजह से मैं लंबी हूं और ये नहीं.

शर्मिंदा हो गई थीं रिंकी
राइटर और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की इस हरकत के बाद रिंकी खन्ना शर्मसार हो गई थीं. लेकिन ट्विंकल को ये वाकया बेहद फनी लगता है. वो अपने पोस्ट में भी कहती हैं कि उन्हें य़े वाकया इतना मजेदार लगा था कि उनकी हंसते-हंसते हालत खराब हो गई थी.

हीरो को मिलती भारी भरकम फीस तो हीरोइन के हिस्से आते सिर्फ चिल्लर, तंग आकर सामंथा रुथ प्रभु ने उठाया बड़ा कदम

अब दोनों बहनों की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल करने में असफल रहीं ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी की. वहीं, रिंकी खन्ना साल 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन संग परिणय सूत्र में बंधी थीं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक समीर सरन का रियल एस्टेट बिजनेस है. वो ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के प्रेसिडेंट हैं. ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन भारत का एक मुख्य थिंक टैंक है. समीर सरन लंदन बेस्ड बिजनेस के मालिक हैं और इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 250 करोड़ रुपए है.

homeentertainment

‘मेरे पिता विनोद खन्ना और इसके…’ ट्विंकल ने बहन के पति से कही थी ऐसी बात

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||