Image Slider

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए चल रही सख्त मुहिम अब और भी तेज हो गई है, और इस बार जिले की आबकारी विभाग ने एक और अभूतपूर्व कार्रवाई की तैयारी कर ली है। जिले के सक्षम और निष्पक्ष आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम के नेतृत्व में विभाग ने जहां एक ओर अवैध शराब के धंधे को पूरी तरह खत्म करने के लिए अपनी योजनाओं को और भी कठोर कर दिया है, वहीं दूसरी ओर, उन्होंने उन असामाजिक तत्वों को भी घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है, जो पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं और विभाग की साख को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं। संजय कुमार के नेतृत्व में यह सख्त अभियान न केवल अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसेगा, बल्कि उन लोगों के खिलाफ भी निर्णायक कदम उठाए जाएंगे जो अपनी दबंगई से विभाग के ईमानदार प्रयासों को पलीता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में कुछ तथाकथित पत्रकार लगातार लाइसेंसी शराब विक्रेताओं को निशाना बना रहे हैं। ये लोग दुकानों पर पहुंचकर उन्हें ओवररेटिंग या अन्य नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाकर डराते हैं और बदले में मोटी रकम की मांग करते हैं। पैसा न देने पर दुकानदारों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है। इनकी दबंगई का आलम यह है कि ये न केवल दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं, बल्कि आबकारी विभाग की टीमों को भी कार्रवाई के नाम पर उलझाने की कोशिश कर रहे हैं। आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया कि हमारी प्राथमिकता जिले में अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करना है, और इस दिशा में हम निरंतर कठोर कदम उठा रहे हैं। हम किसी भी अपराधी को बख्शने के लिए तैयार नहीं हैं, चाहे वह अवैध शराब के व्यापार में लिप्त हो या फिर पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने वाला व्यक्ति हो।

जो लोग विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने और कानून की अवहेलना करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। हम लगातार ऐसे असामाजिक तत्वों पर नज़र रखे हुए हैं और उनसे निपटने के लिए हमारी टीम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमने अवैध वसूली करने वालों की पहचान की है जो अवैध वसूली में लिप्त थे, और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह संदेश साफ है कि प्रशासन और आबकारी विभाग कानून के पालन में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगा। हमारी कार्रवाई न केवल अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाएगी, बल्कि उन लोगों को भी सबक सिखाएगी जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

आबकारी अधिकारी ने कसी कमर
इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने ऐसे तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। उनकी टीम ने ऐसे कई लोगों की पहचान की है जो खुद को पत्रकार बताकर अवैध रूप से वसूली में लिप्त हैं। इन ब्लैकमेलरों के नाम चिन्हित कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी गई है ताकि उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सके।

अब होगी ब्लैकमेलरों की कुंडली तैयार
सिर्फ पहचान ही नहीं, बल्कि जिले में अवैध वसूली करने वालों की पूरी कुंडली तैयार की जा रही है। जिला प्रशासन अब ऐसे सभी असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की योजना पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस पूरे अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें मिलकर कार्रवाई करेंगी।

कानून से ऊपर कोई नहीं- प्रशासन का साफ संदेश
इस कार्रवाई के जरिए प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है- न तो अवैध शराब कारोबारी और न ही पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली करने वाले ब्लैकमेलर। यह दोहरी कार्रवाई न केवल अवैध धंधे पर लगाम लगाएगी, बल्कि उन लोगों को भी सबक सिखाएगी जो सरकारी विभागों और ईमानदार अफसरों की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||