उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित मॉडर्न कॉलेज की सांस्कृतिक-साहित्यिक समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव नव उत्कर्ष 2025 का समापन रविवार को हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयंक गोयल (महानगर अध्यक्ष) थे। कॉलेज के सचिव विनीत गोयल एवं प्राचार्या डॉ. निशा सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के दूसरे दिन कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक और बौद्धिक गतिविधियों की धूम रही।
एकल गायन, शतरंज, ट्रेजर हंट, बिजनेस प्लान, फोटोग्राफी, कैरम, फैशन शो, नुक्कड़ नाटक, एकल व समूह नृत्य जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिताओं के पश्चात निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किए और विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सचिव व प्राचार्या ने सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही स्टार नाइट, जिसमें बॉलीवुड व भोजपुरी संगीत के प्रसिद्ध कलाकार शंकर साहनी व आलोक कुमार ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं।
उनके गीतों पर दर्शक झूम उठे और माहौल संगीत की तरंगों से सराबोर हो गया। नव उत्कर्ष 2025 ने यह प्रमाणित कर दिया कि मॉडर्न कॉलेज न केवल शैक्षणिक बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अग्रणी है। समापन के साथ ही छात्रों के चेहरों पर संतोष और गर्व की झलक साफ दिखाई दी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||