रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह ने 1982 में शादी की थी. रत्ना के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की. हाल ही में उन्होंने बताया कि उनके पति की जिंदगी में वो हमेशा दू…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह ने 1982 में शादी की थी.
- रत्ना के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे.
- रत्ना ने कहा कि उनकी शादी दोस्ती पर आधारित है.
नई दिल्ली. रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह ने साल 1982 में शादी की थी. एक्ट्रेस से मिलने से पहले नसीरुद्दीन शादीशुदा और एक बेटी के पिता थे. लेकिन थिएटर में साथ काम करने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और कई साल तक लिव-इन में रहने के बाद कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. रत्ना पाठक शाह कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनके पिता उनके इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे और वो किसी हाल में नहीं चाहते थे कि रत्ना, नसीरुद्दीन से शादी करें. लेकिन उनकी शादी से पहले ही उनके पिता का देहांत हो गया था.
रत्ना पाठक शाह ने दुनियावालों और अपने परिवारवालों के खिलाफ जाकर 6 साल बड़े मुस्लिम एक्टर नसीरुद्दीन शाह से शादी की. एक्ट्रसे पहले कई बार मुस्लिम परिवार में ढलने के बारे में बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी शादी के बाद भी उनके ससुरालवालों में से किसी ने उनसे धर्म परिवर्तन को लेकर कभी कोई बात नहीं की.
सक्सेसफुल शादी का दिया मंत्र
हाल ही में फिक्की फ्लो हैदराबाद में पैनल डिस्कशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि एक्टर संग उनकी शादीशुदा जिंदगी कैसी रही. इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी सक्सेसफुल शादी का मंत्र भी सबके साथ शेयर किया.
वो कहती हैं, ‘यह एक शानदार और मजेदार सफर रहा है, जैसा मैंने कभी सोचा भी नहीं था. मुझे सच में नहीं लगा था कि इतनी करीबी स्थिति में इतनी लंबी दोस्ती संभव हो सकती है, लेकिन यह दोस्ती ही है जो बनी रही, और यही सबसे कीमती चीज है. यह दोस्ती इसलिए बनी क्योंकि हम साथ काम करते हैं. मैं पूरी तरह से मानती हूं कि एक ही फील्ड के लोगों का साथ आना बहुत अच्छा है. यह निश्चित रूप से एक दूसरे को सपोर्ट करने और एक दूसरे की मदद करने का बेहतर तरीका है. यह बहुत ही अनमोल है.’
एक ही फील्ड में रहने से मिली मदद
उन्होंने स्वीकार किया कि एक ही इंडस्ट्री में काम करने की अपने ही चुनौतियां होती हैं, और कभी-कभी समस्याएं होती हैं क्योंकि करियर एक जैसा आकार नहीं लेता. दोनों अपने अलग-अलग राहों पर चलते हैं. लेकिन उन्होंने दोहराया कि एक दोस्त से शादी करने से इन समस्याओं को हल करने में मदद मिल सकती है क्योंकि आप हमेशा एक साझा आधार खोज सकते हैं.
रत्ना पाठक शाह कहती हैं कि वो अपनी एक्टिंग से प्यार करती हैं, लेकिन वो अपने पति नसीरुद्दीन शाह की तरह कमिटमेंट नहीं रखती हैं. उनके पति की जिंदगी में हमेशा एक्टिंग पहले स्थान पर और वो दूसरे स्थान पर रही हैं. दिग्गज एक्ट्रेस के मुताबिक वो पहले इस बात से बहुत चिढ़ती थीं कि नसीरुद्दीन शाह के लिए उनकी जिंदगी में एक्टिंग से बढ़कर कुछ भी नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने ये बात स्वीकार कर ली.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||