Image Slider

Last Updated:

Unique Muslim Hanuman Devotee: वाराणसी के इमरान न केवल बजगंरबली की बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग बनाते हैं बल्कि वे हनुमान चालीसा भी पढ़ते हैं. इमरान धार्मिक सौहार्द की मिसाल हैं.

X

हनुमान

हनुमान जी का अनोखा मुस्लिम भक्त

हाइलाइट्स

  • इमरान मुस्लिम होकर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं.
  • इमरान हनुमान की खूबसूरत पेंटिंग बनाते हैं.
  • इमरान को हनुमान भक्ति की प्रेरणा पूनम से मिली.

वाराणसी: देशभर में हनुमान जयंती का उत्सव बेहद ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच काशी में हनुमान भक्ति की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. इमरान नाम के मुस्लिम शख्स रामभक्त हनुमान की भक्ति और श्रद्धाभाव में डूबे नजर आ रहे हैं. उनकी भक्ति मन के साथ-साथ कैनवास पर भी दिखाई देती है. इमरान धर्म-मज़हब के बंधनों को तोड़ते हुए संकट मोचन हनुमान की खूबसूरत पेंटिंग तैयार करते हैं. काशी में पिछले पांच सालों से इमरान ऐसा करते आ रहे हैं.

हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं
सिर्फ पेंटिंग ही नहीं, इमरान आम भक्तों की तरह हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं. इमरान ने बताया कि अब तक उन्होंने रामभक्त हनुमान की कई खूबसूरत पेंटिंग तैयार की हैं. पिछले साल उन्होंने चारकोल से हनुमान जी की एक अनोखी पेंटिंग बनाई थी, जिसमें चावल के दानों का भी इस्तेमाल हुआ था. उनकी इस अनोखी पेंटिंग को संकट मोचन संगीत समारोह की एग्ज़ीबिशन में भी लगाया गया था. वहां उनकी इस पेंटिंग की खूब सरहाना हुई थी.

ऐसे मिली प्रेरणा
इमरान ने बताया कि उन्हें हनुमान भक्ति की प्रेरणा उनकी गुरु पूनम से मिली है. उन्होंने पांच साल पहले पूनम को रमज़ान के महीने में धार्मिक सौहार्द के लिए रोज़ा रखते देखा था. बस तभी से वे इससे प्रेरित होकर उनके साथ हनुमान भक्ति में लीन हो गए और हनुमान जी की पूजा-आराधना के साथ-साथ उनकी पेंटिंग बनाने में जुट गए. बताते चलें कि पूनम बीते 25 सालों से रोज़ा रख रही हैं. ये दोनों ही एक मिसाल हैं जहां आस्था के आगे धर्म की दीवारें गौण हो जाती हैं.

पेंटिंग देख हर कोई हैरान
इमरान जब रामभक्त हनुमान की पेंटिंग बनाते हैं तो उसकी खूबसूरती देख हर कोई हैरान हो जाता है. पेंटिंग की सुंदरता ऐसी होती है कि देखने वाला हनुमान भक्ति में खो जाता है. उनकी पेंटिंग इतनी साफ और खूबसूरत होती है कि हर किसी का मन मोह लेती है. वे बहुत ही तल्लीनता से ये काम करते हैं.

homeuttar-pradesh

मिलिए इस अनोखे मुस्लिम हनुमान भक्त से, पढ़ते हैं चालीसा, बनाते हैं पेंटिंग

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||