Image Slider

Last Updated:

पूर्व भारतीय ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से हार की आलोचना की. उन्होंने टीम को पृथ्वी शॉ जैसे अनसोल्ड खिलाड़ियों को आजमाने की सलाह दी.

के श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स को पृथ्वी शॉ को चोटिल ऋतुराज की जगह मौका देने की सलाह दी

हाइलाइट्स

  • श्रीकांत ने CSK की KKR के खिलाफ हार की आलोचना की.
  • श्रीकांत ने CSK को पृथ्वी शॉ को आजमाने की सलाह दी.
  • ऋतुराज गायकवाड़ की चोट के कारण शॉ को साइन कर सकते हैं.

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स की कड़ी आलोचना की. एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने उतरी चेन्नई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई में 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. तमान दिग्गज इस टीम के प्रदर्शन से हैरान हैं. श्रीकांत ने भी टीम की कमजोरी पर बात की और उन्हें कुछ अलग हटकर सोचने की सलाह दी.

1983 के विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य श्रीकांत के अनुसार केकेआर के खिलाफ मिली हार सीएसके की सबसे खराब हारों में से एक थी. उन्होंने महसूस किया कि पावरप्ले में सीएसके की बल्लेबाजी टेस्ट मैच की रिहर्सल जैसी लग रही थी. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक ट्वीट में, 65 साल के पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने सुझाव दिया कि सीएसके को कुछ नया सोचना चाहिए और पृथ्वी शॉ को आजमाना चाहिए.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||