UP Live News Today: उत्तर प्रदेश के आगरा में सपा सांसद के बयान के बाद से बवाल जारी है, आज करणी सेना शक्ति प्रदर्शन कर सकती है. उससे पहले सपा सांसद के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.
Agra News: क्या बोले रामजीलाल सुमन?
सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान माल का खतरा है. इसके लिए राज्यसभा के उपसभापति को सुरक्षा के लिए पत्र लिख कर दिया. हाइकोर्ट सुरक्षा के लिए सुमन गए थे. प्रशासन ने यह सुरक्षा व्यवस्था की है, हमने नहीं की. पुलिस प्रशासन को लगता है सुमन की हत्या हो सकती है, इसलिए सुरक्षा रखी है. हर किसी को विरोध की आजादी है, देश में विरोध करने का भी तरीका है, लेकिन करणी सेना ने जो तरीका अपनाया, वह अराजकता का तरीका है. मेरा विचार है, यह मेरे पर नहीं बल्कि PDA पर हमला हुआ है.
Agra News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पुलिस फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश के आगरा में राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज करणी सेना एतमादपुर क्षेत्र स्थित गढ़ी रामी गांव में ‘स्वाभिमान रैली’ निकालने वाली है, ऐसे में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. जिससे कि किसी भी प्रकार से माहौल खराब न हो. साथ ही MG रोड पर किसी भी वाहन के आवागमन पर पुलिस ने रोक लगाई. सुमन के घर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है. सुमन के घर से रैली स्थल तक बैरिकेटिंग की गई है. ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का दावा, अगर आगरा का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो कोई नहीं बक्शा जाएगा.
Hamirpur News: रील बनाने वाली युवतियों का 5 हजार का चालान कटा
हमीरपुर में ट्रैफिक नियमों को ताक में रखकर एक बाइक पर चार युवतियों का रील बनाते वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के चौरा देवी मार्ग का है. इस मार्ग पर बाइक चला रही युवती के साथ पीछे तीन अन्य युवतियां बैठी हुई हैं, जो चलती बाइक में रील बना रही है. किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है. चारों युवतियां मेरापुर की बताई जा रही हैं. वीडियो बनाते-बनाते युवतियां नेशनल हाईवे पर पहुंचती हैं, जहां से उन्होंने बीच सड़क पर बाइक को रोककर भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है. हालांकि वायरल वीडियो का एसपी ने संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस को निदेश दिया था जिसके बाद गाड़ी की पहचान करते हुए 5 हजार का जुर्माना लगाया है साथ ट्रैफिक नियमों के बारे जानकारी देते हुए चेतावनी दी है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||