Image Slider

Last Updated:

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्लिम भांजी डॉक्टर आसमा की शादी में हिंदू मामा राहुल ठाकुर द्वारा भात की रस्म के तौर पर किराए के हेलीकॉप्टर में अ…और पढ़ें

X

सांकेतिक

सांकेतिक फोटो 

हाइलाइट्स

  • मामा ने भांजी की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई.
  • राहुल ठाकुर ने 8-9 लाख खर्च कर सरप्राइज दिया.
  • हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया गया.

मेरठ: वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान लोग अक्सर कुछ ऐसा सरप्राइज देते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता हैं. कुछ इसी तरह का नजारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी देखने को मिला. जब हिंदू मामा ने अपनी मुस्लिम भांजी की शादी में भात की रस्म में ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. दरअसल, मुजफ्फरनगर के छप्पा कस्बा निवासी डा. आसमा का निकाह नानू पुर निवासी शादाब के साथ हुआ. ऐसे में डॉक्टर आसमा और राहुल ठाकुर के परिवार के बीच कई पीढ़ियों से रिश्ता है. इसलिए वह अपनी भांजी की शादी में शामिल होने पहुंचे.

सरप्राइज से हैरान हुआ दुल्हा

सभी रस्मे पूरी होने के पश्चात दूल्हे के परिवार के द्वारा मंडप के बाहर ही गाड़ी मंगाई गई, जिससे कि समय अनुसार दुल्हन की विदाई कराकर गांव ले जाया जा सके. लेकिन इस बीच आसमा के हिंदू मामा अर्थात राहुल ठाकुर ने गाड़ी लाने से मना कर दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया, क्योंकि मामा राहुल ठाकुर चाहते थे कि उनकी भांजी किसी कार से नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर से हेलीकॉप्टर से विदा होकर अपने ससुराल जाएं. इसके बाद सभी रस्मों को पूरा करते हुए दूल्हा-दुल्हन सहित अन्य परिवार के सदस्यों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया. राहुल ठाकुर ने सरप्राइज देने के लिए लगभग 8 से 9 लाख रुपए का खर्च किया.

हेलीकॉप्टर से दुल्हन देखने के लिए लगी ग्रामीणों की भीड़

जैसे ही दुल्हा-दुल्हन अपने गांव पहुंचे तो गांव के सभी लोग दोनों को देखने के लिए संबंधित स्थान पर पहुंच गए, क्योंकि ग्रामीण के अनुसार उनके गांव के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदा होकर अपने ससुराल पहुंची है. अब हर कोई राहुल ठाकुर की प्रशंसा करते हुए नजर आ रहा है, क्योंकि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का बेहतर संदेश राहुल ठाकुर की तरफ से दिया गया है.
.
बताते चलें कि डा. आसमा की शादी नानू पुर गांव के शादाब से हुई है, जो दिल्ली से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं डा. आसमा खुद कतर में प्रैक्टिस कर रही हैं. ऐसे में इन दोनों की शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.

homeajab-gajab

मुस्लिम भांजी की शादी में हिंदू मामा ने दिया सरप्राइस, दूल्हा-दुल्हन हुए हैरान

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||