Image Slider

नई दिल्ली. जब अपने ही किले में आप सुरक्षित ना हो, अपनी ही जाल में बार बार उलझ रहे हो, और हर मोर्चे पर शिकस्त खानी पड़ रही हो तो समझ जाइए जो कर रहे है उसमें गड़बड़ है और नई रणनीति को छोड़कर पुराने प्लान को अपनाना होगा ताकि जीत के विजयरथ पर दोबारा सवारी की जा सके. पांंच बार की चैंपियन चेन्नई के लिए सीजन 18 अब तक किसी बुरे सपने की तरह रहा है.

लगातार हार से बेजार चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग  में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए शुक्रवार को चेपॉक में  होने वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की कड़ी चुनौती से पार पाने टीम मैनेजमेंट अपने पुराने नुस्खे पर काम करने का मन बना रही है.

अपने घर में दो मैच हार चुकी चेन्नई 

कभी चेपॉक CSK का अभेद किला होता था जहां किसी भी टीम के लिए मैच जीतना एक सपना होता था. 17 साल से चेन्नई की टीम का चेपॉक पर एक छत्र राज था जो अब दरकने लगा है. इस सीजन में चेन्नई अपने मैदान पर पहले RCB और फिर DC के खिलाफ अपने मुकाबले हार चुकी है.  इस सीजन में CSK को अभी तक पांच मैच में से चार में हार का सामना करना पड़ा है और इसलिए यह मैच उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण बन गया है. उसे अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 18 रन से पराजय का सामना करना पड़ा था. इस लिए चेन्नई अब अपने पुराने फॉर्मूले पर लौटने का मन बना चुकी है.

चकरघिन्नी पिच पर होगा केकेआर से मुकाबला 

चेन्नई की टीम अब अपना भाग्य बदलने के उद्देश्य से अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी  हालांकि अभी तक यहां के विकेट से उतनी मदद नहीं मिली है जैसे कि अतीत में मिला करती थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी हार के बाद चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पिच को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की थी. इसलिए केकेआर के खिलाफ पिच पुराने अंदाज वाली ही नजर आएगी. चेन्नई की पिछली सफलताओं में उसका घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन अब यहां की पिच काफी बदल गई है और उसके खिलाड़ी इससे सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं. चेन्नई को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसके खिलाड़ियों को जल्द से जल्द यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा. यही नहीं उसके स्पिन गेंदबाजों को सफलता हासिल करने का तरीका ढूंढना होगा.चेन्नई की टीम के लिए अच्छी बात यह है कि डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने लय हासिल करने के संकेत दिए हैं लेकिन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ से बड़ी पारी की दरकार है.

केकेआई के पास भी धार है 

कोलकाता ​​नाइट राइडर्स की टीम ने लिए भी ये सीजन उतार चढाव भरा रहा है. का सवाल है,तीन दिन पहले केकेआर को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मिली करीबी हार से उबरने और इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे.उनके गेंदबाजों को ईडन गार्डन्स में लखनऊ के बल्लेबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था.  उन्हें यहां अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. बल्लेबाजी में नाइट राइडर्स का दारोमदार फिर से क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर रहेगा वहीं नई गेंद से वैभव अरोड़ा टीम के लिए ट्रंप कॉर्ड बने हुए है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस  प्रकार हो सकती  हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह,  आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, विजय शंकर,मुकेश चौधरी

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||