Image Slider

Last Updated:

UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में पहले से शादीशुदा दो लोगों ने भागकर दूसरी शादी कर ली. दोनों पहले से ही शादीशुदा थे और उनके कुल मिलाकर नौ बच्चे हैं. अब भागे पति से पत्नी ने एक डिमांड रख दी.

5 बच्चों की मां संग रफूचक्कर हुआ पति, सौतन की तस्वीर देख बौखलाई पत्नी, फिर...सिद्धार्थनगर में भागे पति से रख दी पत्नी ने डिमांड.

हाइलाइट्स

  • गीता और गोपाल ने भागकर दूसरी शादी की.
  • पति की तस्वीर देख पत्नी ने रखी डिमांड.

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादीशुदा युवती और युवक पर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि उन्होंने सारी हदें पार कर दीं. शादीशुदा प्रेमी युवक 4 बच्चों का पिता था तो वहीं शादीशुदा प्रेमिका 5 बच्चों की मां थी. दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतना डूबे की दोनों ने अपने-अपने पति-पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया और अपने-अपने घरों से भाग निकले. दोनों अपने कुल 9 बच्चों को छोड़ फरार हो गए और एक-दूसरे के साथ शादी कर ली. दोनों ने जब अपनी शादी का फोटो सोशल मीडिया पर डाली, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. अब सौतन संग पति की फोटो देखकर पत्नी आगबबूला हो रही है. उसने एक डिमांड रख दी है.

1 हफ्ते पहले भागे 
बताया जा रहा है कि करीब 1 हफ्ते पहले महरिया गांव निवासी पांच बच्चों की मां गीता उसी गांव के चार बच्चों के पिता गोपाल के साथ भाग गई थी. उनकी शादी की खबर 5 अप्रैल को तब सामने आई जब कुछ गांव वालों ने गोपाल के फेसबुक अकाउंट पर उसकी और गीता की शादी की तस्वीरें देखीं. गांव वालों ने गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी को तस्वीरों के बारे में बताया.

सास को भगाने वाले दामाद की अब ससुर को धमकी, कहा- 20 साल रह लिए ना साथ…

परिवार को लगा मायके गई है 
तब तक गीता के ससुराल वालों का मानना ​​था कि परिवार में मतभेद के बाद गीता नाराजगी में अपने माता-पिता के घर चली गई है. फेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीरों को देखकर पहले तो दोनों परिवारों को विश्वास नहीं हुआ. परिवार में सभी इस हरकत से हैरान रह गए. अब गीता के पति श्रीचंद्र का कहना है कि उसे सिर्फ गायब हुए गहने और रुपये चाहिए. अब उसका गीता से कोई मतलब नहीं है. बता दें कि पीड़ित पति मुंबई में बड़ा पाव बेचता था. हाल ही में वह वापस गांव आ गया था और यहां मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था.

गोपाल की पत्नी ने रखी डिमांड
वहीं, गीता जिस गोपाल के साथ भागी है, वह भी 4 बच्चों का पिता है. गोपाल की पत्नी अपने पति की इस हरकत से काफी हैरान और परेशान है. पीड़ित पत्नी अस्पताल में साफ-सफाई करके अपने परिवार का पेट पालती है. उसका कहना है कि कुछ समय से गोपाल घर के खर्चे के लिए रुपये नहीं देता था. वह मेरे लिए मर गया है. गोपाल जहां चाहे रह सकता है, लेकिन मेरे बच्चों को भरण-पोषण के लिए उनका हक मिलना चाहिए और उनके पालन-पोषण के लिए आर्थिक रूप से उसकी मदद हो.

सिद्धार्थ नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अनुज सिंह ने कहा कि घटना संज्ञान में है. अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर हमें मामले के बारे में कोई शिकायत मिलती है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

homeuttar-pradesh

5 बच्चों की मां संग रफूचक्कर हुआ पति, सौतन की तस्वीर देख बौखलाई पत्नी, फिर…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||