Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया पर आजकल छाए रहते हैं. रील्स स्क्रॉल करने पर खुद-ब-खुद उनका वीडियो सामने आ जाता है. अब उन्होंने एक डरावना सच्ची कहानी पर आधारित किस्सा सुनाया. जिसे सुनकर सबके पसीन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रेमानंद महाराज ने चुड़ैल की सच्ची घटना सुनाई.
- पुलिसकर्मी ने युवती को घर लाकर मदद की.
मथुरा: मथुरा के प्रसिद्ध श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज को लोग प्रेमानंद महाराज के नाम से जानते हैं. देश से लेकर विदेश तक के लोग वृंदावन के फेमस संत से मिलने पहुंचते हैं. दूर-दूर से लोग प्रेमानंद महाराज की तारीफ करते नहीं थकते. वहीं, सोशल मीडिया पर आजकल छाए रहते हैं. वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं. अक्सर, प्रेमानंद महाराज से सत्संग के बाद श्रद्धालु अपनी तमाम तरह की समस्याओं को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका संत बहुत सहज तरीके से उत्तर देते हैं. मगर, इस बार उन्होंने एक ऐसी सच्ची घटना के बारे में बताया, जिसे सुनकर मौजूद लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. दरअसल, महाराज जी ने एक युवती के रास्ता भटक जाने और उसकी एक पुलिस कर्मी द्वारा मदद किए जाने का वाक्या सुनाया.
पुलिसकर्मी को रास्ते में युवती दिखी
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि एक बार एक पुलिस कर्मचारी ड्यूटी करके रात में वापस घर जा रहा था. तभी उसे एक युवती दिखी. उसने कहा कि मैं रास्ता भूल गई हूं. हो सके तो आज के लिए आप अपने घर ले चलो. पुलिस कर्मी ने देखा कि युवती की शादी भी नहीं हुई है और रात में कहां ही भटकेगी तो वो पवित्र मन से उसे घर ले आया.
घर आकर मन भटक गया
मगर, जब युवती घर पहुंची तो उसका मन भटक गया. अब वो घर ही था. तो जो हुआ सो हुआ. सुबह होते ही वह साथ में निकल गई. पुलिसकर्मी बड़ा खुश हुआ कि चलो सही हुआ. दूसरे दिन वही मिली. इस पर पुलिस कर्मी ने कहा कि आज तो घर नहीं भटकी होगी ना? तो युवती बोली नहीं. कल से हमारी आपकी मित्रता हो गई तो अब मैं हर रोज यही आपको मिला करूंगी.
फिर शख्स की बिगड़ गई हालत
अब पुलिसकर्मी मानसिक शक्ति से युक्त वहीं वो युवती प्रेत यौनियों को प्राप्त, जिसे चुड़ैल कहते हैं. अब महीने भर में पुलिसकर्मी जो था वो एकदम सूख गया. पीला शरीर हो गया. घबराकर वो वैद्य के पास गया. वैद्य ने हालत देखी तो कहा कि ऐसी ऐसी दशा किसी शारीरिक सहवाग से नहीं होती. तुम्हारा कोई अलौकिक शक्ति शोषण कर रहे है वो स्त्री नहीं है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||