Image Slider

Last Updated:

Farrukhabad News: मेरठ और औरैया में हाल ही में सामने आए हत्या की घटनाओं के बाद घबराए पति ने किसी विवाद से बचने के लिए तहसील परिसर, कायमगंज में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दिया.

पति से दूर-दूर रहती थी पत्नी, दो साल बाद खुला राज, खुशी-खुशी थमा दिया हाथफर्रुखाबाद में पति ने कराई पत्नी की प्रेमी से शादी.

फर्रुखाबादः सोशल मीडिया पर एक और अनोखी शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ कराई. बताया जा रहा है कि यह मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले का है. दो साल पहले इस पति-पत्नी की शादी हुई थी, लेकिन पत्नी का प्रेम प्रसंग पहले से ही एक अन्य युवक के साथ चल रहा था. मेरठ और औरैया में हाल ही में सामने आए हत्या की घटनाओं के बाद घबराए पति ने किसी विवाद से बचने के लिए तहसील परिसर, कायमगंज में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दिया.

पति ने दोनों को खुशी-खुशी विवाह की अनुमति दी. यह मामला अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिले के कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर खास निवासी वैष्णवी का विवाह भंवर सिंह के साथ साल 2023 में हुआ था. विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़ा होता रहता था. पत्नी अधिक समय मायके में रहती थी. क्योंकि उसका गांव के मनोज के साथ प्रेम प्रसंग था. भंवर सिंह ने वैष्णवी को कई बार ससुराल आने कहा. लेकिन वो हर बार इनकार करती थी. पति ने पत्नी के मायके वालों से बात की.

इस बीच पत्नी ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया. जिसके बाद पति भंवर सिंह ने अपनी पत्नी की शादी कराने का फैसला किया. शादी के बाद वैष्णवी अपने प्रेमी मनोज के साथ हंसी-खुशी ससुराल चली गई. पति भंवर सिंह ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी. लेकिन यह हमें छोड़कर चली गई थी. अब उसका दूसरा विवाह हुआ है. पत्नी वैष्णवी ने अपने प्रेमी के साथ शादी होने पर खुशी जताई है. उसने कहा कि अब वह खुश रहेगी. वैष्णवी को भंवर ने अपने साथ रखने की खूब कोशिश की थी. लेकिन वैष्णवी नहीं मानी.

homeuttar-pradesh

पति से दूर-दूर रहती थी पत्नी, दो साल बाद खुला राज, खुशी-खुशी थमा दिया हाथ

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||