Image Slider

Last Updated:

Kulanjan Ke Fayde: कुलंजन एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है जो पेट और त्वचा संबंधित बीमारियों में राहत देती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.

X

औषधि

औषधि कुलंजन

हाइलाइट्स

  • कुलंजन पेट और त्वचा की बीमारियों में राहत देती है.
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.
  • कुलंजन का उपयोग चूर्ण, लेप या काढ़ा के रूप में किया जा सकता है.

Kulanjan Ke Fayde/ बागपत: भारत में ऐसी कई जड़ी बूटियां हैं जो दिखने में एक समान हैं, लेकिन इसके फायदे अलग-अलग हैं. इनमें से ही एक है ये अदरक जैसी दिखने वाली जड़ी बूटी, जिसे कुलंजन कहा जाता है. कुलंजन ( Kulanjan) एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जो आसानी से बाजार में मिल जाती है. इसके सेवन से पेट संबंधित बीमारियों में तुरंत राहत मिलती है और यह त्वचा को निखारने में भी मदद मिलती है. इसका उपयोग डॉक्टर की देखरेख में और उचित मात्रा में करना चाहिए.

त्वचा में लाती है निखार
आयुर्वेदिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सरफराज अहमद ने Local 18 से बातचीत में बताया कि कुलंजन एक प्रभावी औषधि है, जिसे बाजार में आसानी से मिल जाती है. इसका सेवन आंतरिक और बाहरी दोनों रूपों में किया जा सकता है, जिससे स्वास्थ्य में सुधार होता है. पेट की बीमारियों के उपचार में यह बहुत प्रभावी है और शरीर को ताकत भी देती है. इसके उपयोग से त्वचा संबंधित समस्याएं भी जल्दी ठीक होती हैं और त्वचा में निखार आता है.

शरीर को बनाता है रोगमुक्त
मौसम बदलने पर होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं में भी कुलंजन तेजी से राहत पहुंचाती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो शरीर के प्रत्येक अंग को स्वस्थ बनाए रखते हैं. यह शरीर से गंदगी को बाहर निकालकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है, जिससे शरीर बीमारियों से दूर रहता है. इसके उपयोग की प्रक्रिया भी आसान है.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि कुलंजन का उपयोग चूर्ण, लेप या काढ़ा के रूप में किया जा सकता है. इसके सेवन से शरीर पर अद्भुत फायदे होते हैं, लेकिन इसे केवल चिकित्सक की सलाह पर और उचित मात्रा में ही प्रयोग करना चाहिए.

homelifestyle

सूखे अदरक सी दिखने वाली ये जड़ी बूटी है वरदान, पेट से लेकर चेहरे तक की हर….

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||