संजय मांजरेकर ने ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म की तुलना ‘हैली का धूमकेतु’ से की, जो 75 साल में एक बार दिखता है. उन्होंने कहा मैक्सवेल भी 75 मैचों में एक अच्छा मैच खेलते हैं.
- संजय मांजरेकर ने ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म की आलोचना की.
- मैक्सवेल की फॉर्म की तुलना ‘हैली का धूमकेतु’ से की.
- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब को सीजन की पहली हार मिली.
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर को खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है. उनके बयान को लेकर कई बार विवाद भी हो जाता है. एक बार फिर से उन्होंने अपनी बेबाक राय दी है. पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पर संजय ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह खिलाड़ी अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाया है. मांजरेकर ने उनकी फॉर्म की तुलना ‘हैली का धूमकेतु’ से की जो हर 76 साल में दिखाई देता है.
5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रन चेज के दौरान जब PBKS ने जल्दी विकेट खो दिए तो मैक्सवेल सातवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए लेकिन पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्हें श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने आउट कर दिया. मांजरेकर मैक्सवेल की बल्लेबाजी से खुश नहीं थे और आईपीएल करियर की अस्थिरता को समझाने के लिए खगोल विज्ञान का उदाहरण दिया.
मांजरेकर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “हैली का धूमकेतु सूरज की परिक्रमा करता है और हर 75 साल में पृथ्वी से दिखाई देता है. ठीक वैसे ही ग्लेन मैक्सवेल 75 मैचों में एक अच्छा मैच खेलते हैं. यह आखिरी बार 1986 में देखा गया था और अब यह 2061 में दिखाई देगा. मैक्सवेल की बल्लेबाजी का भी यही हाल है. ग्लेन मैक्सवेल क्रिकेट के हैली का धूमकेतु हैं.”
पंजाब को मिली सीजन की पहली हार
लगातार दो मैच जीतकर सीजन में धमाकेदार फॉर्म दिखा रहे पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को हार मिली. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 67 रन की पारी खेली जबकि रियान पराग ने तूफानी 43 रन की पारी खेली. 4 विकेट पर राजस्थान ने 205 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पंजाब की टीम 9 विकेट पर 155 रन तक ही पहुंच पाई.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||