Budget Friendly Cooler: वोल्टास कूलर कम बजट में एसी जैसी ठंडक देता है. 10-15 हजार की रेंज में मिलने वाला यह कूलर 20×20 के कमरे में बेहतरीन कूलिंग करता है और कम बिजली खपत करता है.
टाटा वोल्टास कूलर
- वोल्टास कूलर कम बजट में एसी जैसी ठंडक देता है.
- 10-15 हजार की रेंज में 20×20 के कमरे में बेहतरीन कूलिंग.
- कम बिजली खपत और खुशबू देने वाला फीचर.
Budget Friendly Cooler: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप चाहें कि मई-जून की तपन में भी दिसंबर जैसी ठंडक का आनंद लिया जाए, तो जरूरी नहीं कि घर में एसी लगा हो. अब कम बजट में कूलर लगाकर भी दिसंबर जैसी ठंडक का एहसास पाया जा सकता है. कम खर्चे में और कम बिजली की खपत के साथ ये कूलर एसी जैसी ठंडी हवा देता है.
लोकल18 से बातचीत में संजय जायसवाल बताते हैं कि टाटा का वोल्टास कूलर एक ऐसा बेहतरीन ऑप्शन है जो एसी को भी टक्कर देता है. जहां एसी की कीमत 35 से 40 हजार रुपये तक होती है और बिजली का बिल भी ज्यादा आता है, वहीं वोल्टास का कूलर मात्र 10 से 15 हजार की रेंज में मिल जाता है. ये 20×20 के कमरे में एसी जैसी ठंडक पहुंचा सकता है.
कम बिजली में देगा AC जैसी ठंडक
उन्होंने बताया कि वोल्टास कूलर की कूलिंग क्षमता बेहतरीन है. इसकी बॉडी मजबूत होती है और यह ऊर्जा की भी बचत करता है. खासकर मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक शानदार ऑप्शन है, क्योंकि यह एसी जैसी ठंडक कम बिजली में देता है.
संजय जायसवाल का यह भी कहना है कि आजकल लोग बड़े ब्रांड्स की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, लेकिन अगर सही जानकारी और बजट को ध्यान में रखा जाए, तो वोल्टास जैसा भरोसेमंद ब्रांड गर्मी में राहत देने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.
ठंडक के साथ देगा खुशबू भी
इस कूलर की खास बात यह है कि इसे खास डिज़ाइन में बनाया गया है. इसकी हवा नीचे जमीन पर सोने वाले को भी मिलती है और बेड पर लेटे व्यक्ति तक भी पहुँचती है. इतना ही नहीं, इसमें एक नया फीचर भी है जो पूरे कमरे को खुशबू से भर देता है.
अगर आप भी इस गर्मी में दिसंबर की ठंड का एहसास करना चाहते हैं, तो इस बार एसी नहीं, वोल्टास का ये स्मार्ट कूलर घर लाएं और ठंडी हवा का मजा लें वो भी कम बजट में.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||