UP News: दिल्ली की रहने वाली सोनी ने समलैंगिक प्रेमिका के खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है दोनों दिल्ली में 4 साल साथ रहे. एक दिन लड़की गहने लेकर भाग गई और उसकी पिटाई भी करवाई.आइए जानते हैं पूरा माज…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सोनी ने समलैंगिक प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए.
- सपना ने सोनी का कीमती सामान लेकर भागी.
- सोनी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
बरेली (राम विलास सक्सेना): बरेली में दो लड़कियों की अनोखी समलैंगिक प्रेम कहानी सामने आई है. इसमें दिल्ली की रहने वाली सोनी नाम की एक करीब 22 वर्षीय लड़की अपने प्यार को ढूंढते हुए बरेली पहुंची. आरोप है कि वह सपना से बहुत प्यार करती है. उसके बिना जी नहीं सकती है और ये 4 साल साथ रहे हैं. अब उसे किसी लड़के से मोहब्बत हो गई और वह उसे धोखा देकर उसका सारा घरेलू कीमती सामान लेकर फरार हो गई. सोनी का आरोप यह भी है कि उसने सपना का घर भी ढूंढ लिया, लेकिन उसने उसके ऊपर हमला करवा दिया. उसे अपने प्यार से इस तरह की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. फिलहाल अब पीड़ित सोनी ने अपनी ही समलैंगिक दोस्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
साथ रहने के किए वादे
दिल्ली की रहने वाली सोनी ने समलैंगिक प्रेमिका के खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. सोनी की माने तो बरेली जिला के थाना भमोरा इलाके की रहने वाली सपना नाम की एक लड़की से वह बहुत प्यार करती है. सपना ने उसके साथ दिल्ली में 4 साल गुजारे हैं. सोनी की माने तो दोनों ने साथ-साथ जिंदगी जीने का वादा किया था और दोनों ने जीवन में कभी भी ना शादी करने की कसम खाई थी. इसी वजह से उसने शादी भी नहीं की.
पति भेजता था ऐसी-ऐसी रील्स, देख पत्नी के छूट जाते पसीने, 1 दिन पहुंची थाने, कहा- साहब, वो मुस्कान…
सोनी का आरोप यह भी है कि वह सपना को घर में कोई काम नहीं करने देती थी और उसका सारा खर्चा वह खुद ही उठती थी. उसकी जरूरत के हिसाब से वह सपना को वह हर सुविधा देती थी जो एक पति अपनी पत्नी को देता है. आपको बता दें कि सोनी के पास जो वीडियो है उनसे स्पष्ट होता है कि सोनी लड़कों की तरह रहती थी और सपना एक लड़की की तरह रहती थी, जिसमें सोनी कमाती थी और सपना घर में दुल्हन बनकर रहती थी.
दूसरे लड़के से मोहब्बत हो गई
आरोप है कि सपना को दिल्ली में ही एक दूसरे लड़के से मोहब्बत हो गई, जिसका उसने विरोध किया. आरोप है कि इसके बाद अब सपना उसकी गाढ़ी कमाई से तैयार की गई नकदी और पैसा लेकर घर से फरार हो गई है. उसे मालूम हुआ कि सपना बरेली जिला के थाना भमोरा इलाके में अपने घर पहुंची है तो वह खोजबीन करते हुए सपना के घर पहुंची. यहां उसे सपना को भूल जाने की हिदायत दी गई. जब उसने सपना से मिलने को कहा तो उसकी गुंडों से बुरी तरह पिटाई करवा दी गई. आरोप है कि जब वह भमोरा थाने पहुंची तो कार्रवाई की बजाय उसे ही थाने से भगा दिया गया.
सोनी का आरोप है कि उसने सपना की खातिर अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली है. वह सपना को कभी भूल नहीं सकती. सपना को कभी अपने से अलग नहीं कर सकती है. और इसीलिए वह अपनी सपना को ढूंढते हुए दिल्ली से बरेली पहुंची. फिलहाल सोनी ने अब बरेली पुलिस से मिलकर मदद की गुहार लगाई है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||