Image Slider

Last Updated:

अनंत अबंनी अपने 10 दिनों की पदयात्रा खत्म द्वारकाधीश के दरबार में पहुंच चुके हैं. वह वहां पर पूजा अर्चना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर में रामचरितमानस का भी पाठ करेंगे.

हिंदू धर्म प्यारा धर्म है, द्वारकाधीश के दरबार पहुंचे अनंत, मां नीता भी मौजूदद्वारकाधिश के दरबार पहुंचे अनंत अंबानी.

Reported By – संध्या पांचाल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी गुजरात जामनगर से द्वारकाधीश के दर्शन के लिए पद यात्रा पर निकले थे. आज रविवार को वह द्वारकाधीश के दरबार में पहुंच चुके हैं. अनंत अंबानी के साथ उनकी मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका भी उनके साथ द्वारकाधीश के दर्शन के लिए मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचे. स्थानीय लोग उन पर फूल बरसाकर स्वागत किया. पदयात्रा कर द्वारका पहुंचे अनंत अंबानी फिलहाल जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन व पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं, मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.

द्वारका शहर में जगत मंदिर के रास्ते अनंत अंबानी के स्वागत में शारदा पीठ के ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार किए. वहीं, छात्रों ने भी अनंत अंबानी के स्वागत में वैदिक मंत्रोच्चार किया. अनंत की यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर गरबा करके उनका स्वागत किया.

द्वारका पदयात्रा के अंतिम पड़ाव अनंत अंबानी ने ‘न्यूज18′ से बातचीत की. उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय पदयात्रा का आज समापन हो रहा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर सभी को खुश, संतुष्ट और स्वस्थ रखें. आज रामनवमी के पावन अवसर पर हम श्री द्वारकाधीश के दर्शन करेंगे. श्री रामचरितमानस का पाठ भी करेंगे.’ इसके साथ ही अनंत अंबानी ने कहा कि हमें बस भगवान के चरणों में अपना सिर झुकाना है.

उन्होंने आगे बताया कि हम उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे. मैं भगवान का सेवक हूं. मैं सब कुछ उन पर छोड़ देता हूं. हिंदू धर्म एक जीवन पद्धति है. मैं भगवान से प्रेमपूर्वक प्रेम करता हूं. हिंदू धर्म मेरे लिए सब कुछ है. हिंदू धर्म प्रेम से भरा धर्म है और हिंदू धर्म सबका धर्म है.

द्वारका पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी के मित्र भी उनके साथ शामिल हुए. उनके मित्र ने यात्रा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘अनंत अंबानी हमारे मित्र हैं. वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उनसे जुड़कर हमें अच्छा लग रहा है. उनके साथ मंदिर जाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.’ बताते चलें कि अनंत अंबानी द्वारका पहुंचे. द्वारका के प्रवेश द्वार ‘कीर्तिस्तंभ’ पर उनका भव्य स्वागत किया गया. ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, पुष्प वर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जा रहा है.

homenation

हिंदू धर्म प्यारा धर्म है, द्वारकाधीश के दरबार पहुंचे अनंत, मां नीता भी मौजूद

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||