-अवैध शराब के खिलाफ जिले में शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप
उदय भूमि संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभाग की टीमें अब दिन में ही नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। शुक्रवार रात को चले इस विशेष अभियान में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए और बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की गई। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने खुद इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब जिले में किसी भी हाल में अवैध शराब कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शराब तस्कर या तो बाहरी राज्यों से अवैध शराब लाकर बेचते हैं या फिर जिले की लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीदकर उसे महंगे दामों में ब्लैक में बेचने का गोरखधंधा करते हैं। लेकिन अब इस धंधे पर लगाम कसना आबकारी विभाग की शीर्ष प्राथमिकता है। शुक्रवार रात आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय और थाना बादलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बादलपुर क्षेत्र में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान डीसेंट पब्लिक स्कूल से करीब 100 मीटर दूर गंदे नाले के पास से विकास पुत्र राजपाल निवासी धूम मानिकपुर, बादलपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अवैध रूप से देशी शराब की तस्करी कर रहा था। उसके पास से 34 पव्वे ‘मिस इंडिया ब्रांड की अवैध शराब बरामद की गई, जो उत्तर प्रदेश मार्का की थी। दूसरी ओर, आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह और थाना कासना पुलिस की टीम ने थाना कासना क्षेत्र में दबिश दी।
इस दौरान अंकुर पुत्र जितेंद्र नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 25 पव्वे ‘कैटरीनाÓ ब्रांड की अवैध शराब बरामद की गई। दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब केवल दिन की कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, बल्कि तस्करों को पकडऩे के लिए रात्रिकालीन अभियान अनिवार्य रूप से चलाए जाएंगे। उन्होंने अपनी सभी निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि दुकानें बंद होने के बाद भी गश्त और निगरानी जारी रखें, ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। इस अभियान के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। आबकारी विभाग की यह सक्रियता न केवल तस्करों के मनोबल को तोडऩे वाली है, बल्कि आम जनता और लाइसेंसधारक ईमानदार विक्रेताओं के लिए एक राहत की खबर है।
अवैध शराब तस्करी करने वालों के लिए जिले में अब कोई जगह नहीं
जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि हम साफ कर देना चाहते हैं कि अवैध शराब तस्करी करने वालों के लिए अब गौतमबुद्ध नगर में कोई जगह नहीं है। चाहे तस्करी दिन में हो या रात में, हमारी टीमें 24 घंटे एक्टिव हैं। जो भी व्यक्ति अवैध शराब के धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब केवल जुर्माना नहीं, बल्कि जेल भेजा जाएगा। ये जिला अब कानून का पालन करने वालों का है, न कि कानून तोडऩे वालों का।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||