Image Slider

Last Updated:

Bengaluru suitcase murder: बेंगलुरु मर्डर में एक नया मोड़ आया है. दरअसल, एक मराठी गाने की वजह से पत्नी की जान चली गई. इस गाने की वजह से ही पति राकेश गुस्सा पर काबू नहीं पा पाया और पत्नी को चाकू घोंप कर घायल कर …और पढ़ें

मराठी गाना और आग बबूला हो गया राकेश, पत्नी का क्यों घोंटा गला? सामने आई गई राजमराठी गाना सुनकर भड़क गया था राकेश, फिर पत्नी की कर दी थी हत्या. नाया खुलासा.

Bengaluru Suitcase Murder: बेंगलुरु सूटकेस हत्या कांड में एक नया मोड़ आया है. दरअसल, पत्नी की हत्या करने वाले राकेश ने खुलासा किया है कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. इसमें एक मराठी गाने की बात आ रही है. उसने बताया कि एक मराठी गाने की वजह से वह खुद को संभाल नहीं पाया और पत्नी की हत्या कर दी. चलिए पूरा मामला समझते हैं.

पुलिस ने बताया कि राकेश ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या करने और शव को सूटकेस में भरकर भागने वाले व्यक्ति ने कबूल किया है. उसने पुलिस से बताया कि उसे किस वजह से यह क्राइम करना पड़ा.

सूत्रों ने राकेश के हवाले से कहा कि गौरी हमेशा मेरे पिता-माता और बहन के बारे में बुरी बातें करती थी. वह हमेशा घर और बाहर उनका अपमान करती थी. उसी के सुझाव पर हम बेंगलुरु आए थे. उसने कहा था कि कहीं और चलते हैं, नई नौकरी खोजते है और एक नई जिंदगी शुरू करते हैं.

उसने आगे बताया कि गौरी स्कूल के दिनों से ही मुझ पर हावी रही थी. लेकिन, मैं उससे बेइंतहा प्यार करता था. चूंकि उसे बेंगलुरु में करीब एक महीने तक नौकरी नहीं मिली थी, इसलिए वह चाहती थी कि हम मुंबई वापस चले जाएं. इस बात पर हम-दोनों के बीच अक्सर बहस होती थी.

उसने पुलिस को आगे बताया कि राकेश और गौरी ने 26 मार्च की शाम को घर पर प्राइवेट टाइम गुजारा. फिर पास ही में टहलनेनिकल गए. घर लौटते समय, उन्होंने शराब और स्नैक्स खरीदे. वे शाम 7.30 बजे घर पहुंचे. उसने बताया कि हर दिन अपना काम खत्म करने के बाद मैं शराब पिया करता था. गौरी साथ में उसे कंपनी देती थी. वह स्नैक्स परोसकर गाने बजाती थी. उस दिन दुर्भाग्यपूर्ण उन्होंने बारी-बारी से अपना पसंदीदा गाना बजाने के लिए राजी हुए.

राकेश गिलास लेकर बैठ गया. गाने बजाने लगे, गौरी चावल बना रही थी. प्लेलिस्ट के कुछ गाने के बाद, जब गौरी की बारी आई, तो उसने एक मराठी गाना बजाया. इसमें बाप-बेटे के रिश्ते को लेकर कुछ कमेंट थे. गौरी उसी गाने के रेफ्रेंस से उसका मजाक उड़ाने लगी थी. वह उसके चेहरे के पास गई, अपने गाल फुलाए और बार-बार उसके चेहरे पर हवा फूंकने लगी. राकेश इस हरकत से चिढ़ गया. उसे धक्का दे दिया. वह रसोई के पास लगभग गिर गई थी. वह गुस्से में आ गई, रसोई से चाकू उठाया और गाली-गलौज करते हुए उस पर दे मारा.

homenation

मराठी गाना और आग बबूला हो गया राकेश, पत्नी का क्यों घोंटा गला? सामने आई गई राज

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||