- Hindi News
- National
- Karnataka Woman Presumed Dead Found Alive After 1.5 Years, Husband Jailed For Her Murder
- कॉपी लिंक
सुरेश ने 18 साल पहले मल्लीगे नाम की एक महिला से शादी की थी। दंपती के दो बच्चे हैं। नवंबर 2020 में उनकी पत्नी मल्लीगे अचानक लापता हो गईं।
कर्नाटक के कोडागु जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 2020 में जिस महिला की मौत मानकर उसके पति को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया था, वह अब जिंदा मिली है। महिला को 1 अप्रैल को एक होटल में देखा गया।
जहां वह बॉयफ्रेंड के साथ भोजन कर रही थी। इस घटना ने पुलिस जांच की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है। कोर्ट ने इसे बेहद गंभीर मामला मानते हुए जिला पुलिस अधीक्षक (SP) को तलब कर 17 अप्रैल तक पूरी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
दरअसल, कोडागु जिले के कुशलनगर के पास एक गांव में रहने वाले सुरेश ने 18 साल पहले मल्लीगे नाम की एक महिला से शादी की थी। दंपती के दो बच्चे हैं। नवंबर 2020 में उनकी पत्नी मल्लीगे अचानक लापता हो गईं।
सुरेश ने अपनी पत्नी मल्लीगे की गुमशुदगी की शिकायत कुशलनगर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। इसके कुछ समय बाद, बेट्टादरपुरा (पेरियापट्टना तालुक) इलाके में एक महिला का कंकाल मिला। पुलिस ने उसे मल्लीगे का कंकाल मानकर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मामला दर्ज कर चार्जशीट फाइल कर दी।
पत्नी की हत्या के आरोप में सुरेश को 2 साल तक जेल में सजा काटनी पड़ी।
DNA रिपोर्ट से पहले ही चार्जशीट
सुरेश के वकील पांडु पुजारी के मुताबिक, पुलिस ने DNA रिपोर्ट आने से पहले ही कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी, जबकि कंकाल की जांच के लिए मल्लीगे की मां के खून के नमूने भेजे गए थे। बाद में जब DNA रिपोर्ट आई तो उसमें मेल नहीं था, यानी कंकाल मल्लीगे का नहीं था। फिर भी अदालत ने सुरेश की डिसचार्ज अर्जी खारिज कर दी और गवाहों की जांच शुरू की।
1 अप्रैल को होटल में जिंदा मिली महिला
सुरेश की ओर से अदालत में गांववालों और मल्लीगे की मां ने गवाही दी कि मल्लीगे जिंदा है और किसी के साथ भाग गई थी। इसके बावजूद पुलिस अपनी रिपोर्ट पर अड़ी रही कि मल्लीगे की हत्या हो चुकी है और कंकाल उसी का है।
1 अप्रैल 2025 को सुरेश का के दोस्त ने मदिकेरी के एक होटल में मल्लीगे को एक दूसरे पुरुष के साथ देखा। उसने पुलिस को सूचना दी और मल्लीगे को मदिकेरी पुलिस स्टेशन लाया गया। इसके बाद उसे फिफ्थ एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट में पूछताछ के दौरान मल्लीगे ने स्वीकार किया कि वह अपने बॉयफ्रेंड गणेश के साथ भाग गई थी और उससे शादी कर ली थी। उसने यह भी बताया कि वह मदिकेरी से महज 25-30 किमी दूर शेट्टीहल्ली गांव में रह रही थी, लेकिन पुलिस ने कभी उसे तलाशने की कोशिश नहीं की।
अदालत ने पुलिस से मांगा जवाब, SP को तलब किया
कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुशलनगर और बेट्टादरपुरा पुलिस की जांच पर सवाल उठाए और पूछा कि जब महिला जिंदा है, तो फिर पुलिस ने किस आधार पर चार्जशीट दायर की। पुलिस के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। अदालत ने अब जिला पुलिस अधीक्षक (SP) को तलब कर 17 अप्रैल तक पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
वकील बोले – पुलिस ने किया अन्याय, अब हर्जाने की मांग करेंगे
सुरेश के वकील ने कहा, “हम कोर्ट के अंतिम आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद हम हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे, ताकि सुरेश को हुए मानसिक और सामाजिक नुकसान का मुआवजा मिल सके। साथ ही हम मानवाधिकार आयोग और अनुसूचित जनजाति आयोग में भी शिकायत करेंगे क्योंकि सुरेश ST समुदाय से हैं और बेहद गरीब हैं।”
वकील ने मांग की है कि इस मामले में यह भी जांच हो कि जिस कंकाल को मल्लीगे का बताया गया था, वह असल में किसका था। क्या पुलिस ने दोनों मामलों को जल्दबाजी में बंद करने के लिए सुरेश को झूठा फंसा दिया।
——————————
क्राइम से जुड़ी और खबरें भी पढ़ें…
पत्नी की हत्या, फिर चौथी मंजिल से कूदकर दी जान; इंदौर में बुजुर्ग दंपती के बीच कहासुनी
इंदौर में एक बुजुर्ग ने पत्नी की कैंची मारकर हत्या कर दी। इसके बाद चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया। घटना शुक्रवार दोपहर में अन्नपूर्णा इलाके के सिल्वर पैलेस कॉलोनी की है। यहां ताराचंद खत्री (70) अपनी पत्नी सीमा खत्री (65) और बेटे-बहू के साथ रहते थे। पड़ोसी दंपती को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस बहू, बेटे और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||