Mumbai CISF accident: मुंबई के गोरेगांव में नशे में धुत सीआईएसएफ जवान ने तेज रफ्तार गाड़ी से रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.
मुंबई के गोरेगांव ईस्ट इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने एक खुशहाल परिवार की ज़िंदगी बदल दी. रमज़ान की छुट्टियों में हैदराबाद से मुंबई अपने रिश्तेदारों से मिलने आई एक महिला हाजरा शेख की तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई. हादसे में उनकी दो बेटियां और एक रिक्शा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे ने त्योहार के जश्न को मातम में बदल दिया.
नशे में धुत सीआईएसएफ जवान चला रहा था गाड़ी
जानकारी के मुताबिक, जिस वाहन ने टक्कर मारी वह सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) का था और उसे जवान धोनीराम यादव चला रहा था. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी जवान शराब के नशे में था और गाड़ी बहुत तेज चला रहा था. उसकी लापरवाही की कीमत एक मां को जान देकर और दो बेटियों को अस्पताल की चारदीवारी में जकड़ कर चुकानी पड़ी.
फ्लाईओवर पर हुआ हादसा, रिक्शा के परखच्चे उड़े
यह दर्दनाक घटना गुरुवार को उस वक्त हुई जब हाजरा शेख, अपनी बेटियों के साथ रिक्शा में बैठकर ईद मनाने के बाद जोगेश्वरी स्थित अपने घर लौट रही थीं. जैसे ही रिक्शा गोरेगांव ईस्ट के फ्लाईओवर पर पहुंचा, तेज रफ्तार सीआईएसएफ वाहन ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हाजरा शेख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटियां शाहीन और शरीन बुरी तरह घायल हो गईं. रिक्शा चालक के दोनों पैर भी बुरी तरह घायल हो गए हैं.
पति की आंखों के सामने उजड़ गया संसार
हाजरा शेख के पति उसी समय पीछे वाले रिक्शा में सफर कर रहे थे. उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपनी पत्नी को खो दिया. घायल बेटियों को उन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वे अपनी पत्नी की जान नहीं बचा सके. सबसे दर्दनाक बात ये है कि अभी तक बेटियों को उनकी मां की मौत की जानकारी नहीं दी गई है. पिता ने बताया कि दोनों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और वह दिन-रात एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दौड़ रहे हैं.
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले जवान को गिरफ्तार किया गया
हादसे के बाद वनराई पुलिस ने आरोपी जवान धोनीराम यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की आगे जांच कर रही है और सीआईएसएफ से भी इस पर जवाब मांगा जा रहा है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||