Image Slider

Last Updated:

नोएडा में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने 30 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. हाई-टेक फायर इक्विपमेंट और ड्रोन खरीदे जाएंगे. अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी.

X

ग्रेटर

ग्रेटर नोएडा में आग की दो बड़ी घटनाओं से प्राधिकरण ने लिया सबक.

हाइलाइट्स

  • नोएडा में आग की घटनाओं के लिए 30 करोड़ का बजट पास हुआ.
  • हाई-टेक फायर इक्विपमेंट और ड्रोन खरीदे जाएंगे.
  • अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में बढ़ती गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने एक विशेष योजना तैयार की है. पिछले एक सप्ताह में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं- पहली, ग्रेटर नोएडा के एक गर्ल्स हॉस्टल में, जहां एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. दूसरी, नोएडा के सेक्टर 18 स्थित कृष्णा प्लाजा में, जहां अचानक भीषण आग लग गई, हालांकि समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
इन घटनाओं से सीख लेते हुए नोएडा प्राधिकरण अब अग्निशमन विभाग की क्षमता को बढ़ाने जा रहा है. इसके लिए 30 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है, जिससे हाई-टेक फायर इक्विपमेंट खरीदे जाएंगे.

फायर सेफ्टी ऑफिसर के साथ अहम बैठक
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम ने फायर सेफ्टी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें उन्होंने बताया कि इस बजट से आधुनिक ड्रोन खरीदे जाएंगे, जो ऊंची इमारतों में आग बुझाने में मदद करेंगे. इसके अलावा, हाई-टेक फायर सूट भी लिए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल बचाव अभियानों में किया जाएगा.

आग लगने वाली जगहों की होगी गहन जांच
नोएडा सेक्टर 18 की जिस इमारत में आग लगी थी, उसकी जांच नोएडा प्राधिकरण कर रहा है. इमारत के आवंटन से लेकर निर्माण की टाइमलाइन तक सब कुछ जांचा जा रहा है. संबंधित विभागों को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं.

अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर कसेगा शिकंजा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लैंड यूज के उल्लंघन की वजह से कई जगहों पर अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जिससे बिजली पर अत्यधिक लोड बढ़ता है और शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती हैं. प्रशासन अब ऐसे अवैध कमर्शियल सेटअप की पहचान कर उन्हें बंद कराएगा. इसके अलावा, जो लोग इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

फायर सेफ्टी वर्कशॉप का होगा आयोजन
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि बढ़ती आग की घटनाओं को रोकने और लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यशाला इंदिरा गांधी कला केंद्र में होगी, जिसमें फायर सेफ्टी अधिकारी और अन्य विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. यहां लोगों को आग से बचाव और सुरक्षा उपायों की ट्रेनिंग दी जाएगी.

homeuttar-pradesh

यूपी के इस सबसे बड़े मुद्दे पर खर्च किए जाएंगे 30 करोड़! इन दो घटनाओं के बाद..

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||