Image Slider

रीट 2022 की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मूल ओएमआर की प्रति लेने का अवसर दिया है। इसके लिए 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद इस रिकॉर्ड को नष्ट करने की कार्रवाई करेगा।

.

रीट समन्वयक कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया-रीट 2022 के कैंडिडेट्स अगर मूल ओएमआर की प्रति चाहते है तो 17 अप्रैल तक बोर्ड कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए तीन सौ रुपए शुल्क भी पोस्टल ऑर्डर रजिस्टर्ड डाक या व्यक्तिश: जमा कराना होगा। अंतिम तिथि के बाद इस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

बता दें कि रीट 2022 में करीब 15 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे और उसमें से 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स पास हुए। इसी साल बोर्ड प्रशासन ने रीट 2024 का आयोजन भी करा लिया। इसका रिजल्ट आना बाकी है।

रीट 2024 की ये रही थी स्थिति

रीट रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स उपस्थित कैंडिडेट्स प्रतिशत
लेवल-वन 4,61,321 4,06,953 88.21%
लेवल-टू 10,83,197 9,70,303 89.58%
टोटल 15,44,518 13,77,256 89.17%

पढें ये खबर भी…

REET-2024 की आंसर-की जारी:5 प्रश्नों में बोनस अंक मिलेंगे, 7 सवालों में दो ऑप्शन को सही माना

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||