शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने वक्फ बिल पर उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ठाकरे पर बालासाहेब की विचारधारा नष्ट करने और कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.
हाइलाइट्स
- श्रीकांत शिंदे ने वक्फ बिल पर उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर निशाना साधा.
- शिंदे ने ठाकरे पर बालासाहेब की विचारधारा नष्ट करने का आरोप लगाया.
- कांग्रेस पर भ्रम फैलाने और वोट बैंक राजनीति का आरोप लगाया.
वक्फ बिल के समर्थन में बोलते हुए शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे जमकर बोले. उन्होंने उद्धव ठाकरे, कांग्रेस की जमकर धज्जियां उड़ाईं. उद्धव ठाकरे के सांसद अरविंद सावंत के बाद बोलने के लिए खड़े हुए श्रीकांत शिंदे ने सीधे उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, उन्हें (शिवसेना-यूबीटी) पूछना चाहिए कि क्या अगर बालासाहेब ठाकरे आज जीवित होते तो क्या वे ऐसा भाषण दे सकते थे? जिस तरह की बातें उन्होंने कही, उन्हें सुनकर बाला साहेब ठाकरे को भी दुख होता.
श्रीकांत शिंदे ने कहा, उन्होंने वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने का विरोध किया है, जो हिंदुओं के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है. वे निजामों, मुगलों की निजी संपत्तियों की रक्षा करना चाहते हैं. इसलिए हम कहते हैं कि वे औरंगजेब के समर्थकों की तरह बात कर रहे हैं. शिंदे ने कहा, बाला साहब ने कहा था कि अगर मुझे प्रधानमंत्री बनाया गया तो सबसे पहले अनुच्छेद 370 हटाउंगा. आज वे अनुच्छेद 370 हटाने और राम मंदिर बनाने पर सवाल उठा रहे हैं.
गलतियां सुधारने का मौका था
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, इनके पास एक मौका था, अपनी गलतियों को सुधारने का, लेकिन अफसोस बाला साहेब की विचारधारा को यूबीटी वालों ने पहले ही बुलडोज कर दिया है. पहले मुझे लगा था कि इन्हें हिन्दुत्व से एलर्जी है, लेकिन अब इन्हें हिंदुओं से भी एलर्जी होने लगी है.
कांग्रेस भ्रम फैला रही
शिवसेना सांसद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, यह बिल कानून का नाम बदलकर एकीकृत वक्फ प्रबंधन विधेयक यानी उम्मीद कर दिया गया है. यह उम्मीद सिर्फ एक शब्द नहीं है, यह मुस्लिम समुदाय को भरोसा देता है कि उन्हें उनका हक मिलेगा. लेकिन कांग्रेस वालों ने उन्हें हमेशा वोट बैंक समझा. उन्हें भ्रमजाल में डालकर हमेशा वोट लेते रहे. आज भी भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार वक्फ की जमीनें ले लेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है. बिल का विरोध उन्हें इस डर से है कि वक्फ के नाम पर उनके कुप्रबंधन और घोटाले उजागर हो जाएंगे. शाहबानो का जिक्र करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर हमला कहा.कोर्ट शाहबानों को न्याय दे रही थी, लेकिन इस सदन ने उनसे यह हक छीन लिया.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||