कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (तस्वीर पिछले साल की है।)
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तरायण (मकर संक्रांति) मनाने अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। राज्य में उनका तीन दिन का दौरा है। 14 जनवरी को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के थलतेज न्यू राणिप और साबरमती में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मकर संक्रा
इसके बाद 15 जनवरी को वासी उत्तरायण दिवस पर गांधीनगर जिले के कलोल और मनसा में अलग-अलग विकासात्मक परियोजनाओं के खतामुरहाट के साथ-साथ लोकापर्णो, योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। बुधवार को उनके 6 कार्यक्रमों में कलोल-साणंद के बीच सड़क को फोरलेन करने का काम भी शामिल है।
वडनगर के इसी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी।
वडनगर में प्रेरणा संकुल का उद्घाटन करेंगे अगले दिन यानी कि 16 जनवरी को वे वडनगर में उस स्कूल-प्रेरणा संकुल का उद्घाटन करेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा परियोजना का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली लौट आएंगे।
शहर अध्यक्ष के लिए 2 दावेदार कई दिनों से भाजपा के संगठन पर्व के तहत गुजरात प्रदेश अध्यक्ष और शहर-जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चर्चा का दौर चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मकर संक्रांति के बाद नए नगर एवं जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी जाएगी।
गुजरात प्रदेश बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले जल्द ही 33 जिलों और 17 शहरों के अध्यक्षों का फैसला होना है। उत्तरायण से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जनवरी को तीन दिनों के लिए गुजरात में हैं। इसलिए अगले दो-तीन दिनों में जिला-महानगर अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा होने की संभावना है।
राणिप वार्ड के आर्यवीला अपार्टमेंट में रहवासियों के साथ पंत उड़ाएंगे।
अमित शाह के 14 जनवरी के कार्यक्रम
सुबह 10.45 बजे थलतेज वार्ड के शांति निकेतन अपार्टमेंट में पतंगोत्सव
11.15 बजे घाटलोडिया में नए पुलिस थाने का भूमिपूजन।
12 बजे जमालपुर के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना
3.45 बजे राणिप वार्ड के आर्यवीला अपार्टमेंट में रहवासियों के साथ पंतगोत्सव।
शाम 4.15 बजे साबरमती वार्ड के अर्हम फ्लैट्स में रहने वाले लोगों के साथ पतंग उड़ाएंगे।
कलोल-साणंद 2 लेन रोड को 4 लेन में परिवर्तत करने के काम का भूमिपूजन करेंगे।
15 जनवरी के कार्यक्रम सुबह 10.45 बजे 200 करोड़ रुपए में बन रहे नए बैरेज का भूमिपूजन और माणसा सर्किट हाउस का लोकार्पण करेंगे।
दोपहर 12.30 बजे गांधीनगर के गोलथरा गांव में कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थी कैम्प में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक लड्डुओं का वितरण करेंगे।
दोपहर 1.00 बजे गांधीगनर में नवनिर्मित रामजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर भजन मंडलियों को वाद्य उपकरण वितरित करेंगे।
दोपहर 2.30 बजे राजधानी सर्किल के पास कलोल-साणंद 2 लेन रोड को 4 लेन में परिवर्तत करने के काम का भूमिपूजन करेंगे।
दोपहर 2.45 बजे कलोल तालुका के वखारिया कैंपस में केलवणी मंडल द्वारा नवनिर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे।
दोपहर 3.45 बजे कलोल तालुका में अहमदाबाद-मेहसाणा हाईवे से सईज गांव को जोड़ने वाले रेल्वे अंडरब्रिजका लोकार्पण करेंगे। इसके बाद यहां के प्राचीण सिद्धनाथ महादेव मंदिर में पूजा करेंगे।
शाम 4.45 बजे अहमदाबाद के बोपल इलाके में शेल्बी हॉस्पिटल द्वारा निर्मित देश की सबसे बड़ी और गुजरात की प्रथम बोन बैंक का लोकार्पण करेंगे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||