Image Slider

जुलाना में एक जनसभा को संबोधित करतीं कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट।

रेसलर से MLA बनीं विनेश फोगाट हरियाणा के अधिकारियों से परेशान हो गई हैं। उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा– ‘’अधिकारी मेरे हाथ में नहीं हैं कि मेरे कहने से साइन कर देंगे। उनके पास तुरंत मुख्यमंत्री का फोन आ जाता है, ये काम नहीं करना, साइन न मार देना

.

विनेश जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस की विधायक हैं। वे पहली बार ही विधायक बनी हैं। पिछले दिनों उन्होंने कुछ जगहों का दौरा किया और काम में कमी या गड़बड़ी मिलने पर तुरंत अधिकारियों को फोन कर नाराजगी भी जताई थी।

जुलाना में लोगों की समस्याएं सुनतीं विधायक विनेश फोगाट।

वीडियो में विनेश फोगाट की कहीं 3 अहम बातें…

1. मिलकर काम करेंगे, बोझ नहीं पड़ेगा विनेश का इस संबंध में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रही हैं कि मैं अभी सीख रही हूं। सब लोगों से मिलकर काम करेंगे। आप लोगों ने जिम्मेदारी दी है, मैं अपनी तरफ से पूरे एफर्ट लगा रही हूं। एक आदमी के सिर बोझ हो जाएगा, लेकिन मिलकर करेंगे तो काम भी हो जाएगा और बोझ भी नहीं पड़ेगा।

2. अपना बेस्ट करूंगी, कागज पक्के देना आपने मुझे वोट दिए, मेरा तो फर्ज है कि काम करूं। 5 साल बाद जब आऊं तो आप लोगों को ये न लगे कि आपके वोट खराब कर दिए। जितना भी होगा, अपना बेस्ट करेंगे। मेरे से काम कराने के लिए फोन करो या ऑफिस आ जाओ। बस मेरी एक रिक्वेस्ट है कि कागज पक्के रखो। कल को आप भी कह सकोगे कि हमने तो पूरे और पक्के कागज दिए थे।

3. लोग कहेंगे तो सड़क पर भी बैठूंगी मेरे हलके के लोग कहेंगे की लड़ाई खड़े होकर लड़नी है तो खड़े होकर लड़ेंगे। सड़क पर बैठने को कहेंगे तो सड़क पर बैठकर आपकी लड़ाई लड़ेंगे। लोग नारे लगाने की बात कहेंगे तो साथ मिलकर नारे लगाएंगे।

विनेश फोगाट ने 2 बार अधिकारियों को फोन लगाए

पब्लिक हेल्थ SE को कहा– घर गिर जाएंगे, फिर कहोगे बताया नहीं एक हफ्ते पहले विनेश फोगाट जुलाना पहुंची थीं। यहां वार्ड 5 में लोगों ने उन्हें बताया कि यहां वाटर सप्लाई की लाइन टूटी हुई है। लोगों के घरों की नींव में पानी जा रहा है। मकानों में दरारें आ गई हैं। यह सुनकर विनेश फोगाट ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (SE) को फोन लगा दिया। विनेश ने SE को कहा कि यहां आज ही किसी को भेजो। लोगों के घरों में दरारें आ गईं हैं। घर गिर जाएंगे तो बाद में कहोगे- बताया नहीं।

पब्लिक हेल्थ के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर से फोन पर बात करतीं विधायक विनेश फोगाट। – फाइल फोटो

नाले का काम रुकवाकर कहा- थर्ड क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल हो रहा शनिवार को विनेश फोगाट ने नेशनल हाईवे पर नाले का काम रुकवा दिया। विनेश ने PWD के अधिकारी राजकुमार नैन को फोन कर कहा- मैं उस जगह पर आई थी, जहां नाले का निर्माण हो रहा है। यहां पर थर्ड क्वालिटी का काम चल रहा है। आप परेशान मत होइए, हम आपको इस जगह का वीडियो भेज देंगे।

उन्होंने कहा कि काम में जो ईंटें इस्तेमाल की जा रही हैं, उनमें सरिया भी नहीं लगाया जा रहा। पानी कैसे रुकेगा, आप बताइए। अब मौके पर किसे भेज रहे हैं? जब तक आप मौके पर पहुंचेंगे, तब तक सब गायब हो जाएगा।

विनेश ने कहा कि आप जल्दी से यहां पर काम रुकवाएं, सैंपल मंगवाएं और इसकी सही से जांच करें। आप बताइए, जब पूरे शहर में पानी भरेगा तो पानी कैसे रुकेगा? यह तो 6 महीने भी नहीं चलेगा। थर्ड क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है।

अधिकारी से बात करने के बाद विधायक विनेश फोगाट ने नाले पर लगाई जा रही ईंटों का सैंपल भरकर अपनी गाड़ी में रखवा लिया था।

विधानसभा से गैरहाजिर रहीं तो गुमुशदा पोस्टर वायरल किए गए करीब 2 महीने पहले विनेश फोगाट के गुमशुदा के पोस्टर वॉट्सऐप ग्रुपों में वायरल किए गए थे। इसमें लिखा था कि लापता विधायक की तलाश है। किसी को दिखे तो सूचना दें। दरअसल, हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र 19 नवंबर तक चला।

इस सेशन में पहली बार MLA बनीं विनेश फोगाट गैरहाजिर रहीं थीं। वह पहले वायनाड में प्रियंका गांधी का प्रचार करने गईं। फिर महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रचार किया। पोस्टर में कोई नाम-नंबर नहीं था, लेकिन कांग्रेस का आरोप था कि इसके पीछे भाजपा है।

विनेश ने कहा था- मैं जिंदा हूं गुमशुदगी के पोस्टर पर विनेश ने कहा था कि ये बहुत छोटी सोच है। अभी विधायक बने एक महीना हुआ। इतने में ही ये लोग गुमशुदा की तलाश करने लगे। इनको हजम नहीं हो रहा कि कोई लड़की जुलाना विधानसभा से पहली बार टिकट लेकर चुनाव जीत गई। ​​​​​​मैं सबको बताना चाहती हूं कि मैं जुलाना में ही हूं। जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहेंगे।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||