Image Slider

Last Updated:

UPSC IAS Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को अच्छे रैंक के साथ पास करने के बाद ही IAS ऑफिसर की नौकरी मिलती है. इसके बाद उनके अनुभव के आधार पर अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर किया जाता है.

IAS Story: आईएएस ऑफिसर की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए युवाओं को यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करना होता है. इसके साथ ही इस परीक्षा में अच्छे रैंक भी लाने होते हैं. तभी आईएएस बनने का सपना पूरा होता है. बाद में काम के अनुभव के आधार पर प्रमोशन मिलता है. लेकिन कई दफा देखा गया है कि जब राज्यों में सरकारें बदलती है, तो IAS, IPS ऑफिसर्स के भी ट्रांसफर होते रहते हैं. ऐसे ही अभी हाल ही में IAS ऑफिसर मनोज कुमार साहू को ओडिशा के मुख्यमंत्री का निजी सचिव बना गया है.

मनोज कुमार साहू 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम है और साहू के लिए एक नई जिम्मेदारी लेकर आई है. इससे पहले वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे. सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव का पद राज्य आईएएस कैडर में विशेष सचिव के समान है.

एग्रीकल्चर में B.Sc, M.Sc की कर चुके हैं पढ़ाई
IAS ऑफिसर मनोज ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के बालिकुडा ब्लॉक के सिंगापुर गांव के निवासी हैं. उन्होंने UPSC की परीक्षा में 34वीं रैंक हासिल की. मनोज ने उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर से फर्स्ट डिवीजन के साथ B.Sc की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने जूनागढ़ एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी जूनागढ़ से डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ M.Sc की डिग्री हासिल की हैं. बाद में उन्होंने वर्ष 2005 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करके IAS ऑफिसर बन गए.

UPSC में हासिल की 34वीं रैंक 
यूपीएससी की परीक्षा में 34वीं रैंक लाने वाले मनोज कुमार साहू को शुरुआत में AGMUT कैडर मिला था. उस दौरान उनकी पहली पोस्टिंग लैंड रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के तहत दादर नगर हवेली में डिप्टी कलेक्टर एंड SDM के पद हुई. इसके बाद दिउ में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर रहे. इसके बाद कई विभागों और मंत्रालयों से होते हुए उनकी पोस्टिंग इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के पद पर कर दी गई. बाद में उन्हें ओडिशा सीएम का विशेष सचिव बनाया गया.

मनोज कुमार साहू की एडमिनिस्ट्रेटिव सफर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों से भरी हुई रही है. उनके कार्यों और निर्णयों ने राज्य की एडमिनिस्ट्रेटिव व्यवस्था को सशक्त बनाने में मदद की है और अब मुख्यमंत्री के निजी सचिव के रूप में उनका नया कार्यकाल और भी महत्वपूर्ण हो सकता है.

ये भी पढ़ें…
Delhi Metro में बिना रिटेन एग्जाम के नौकरी पाने का अवसर, बस होनी चाहिए ये योग्यता, लाखों में मिलेगी सैलरी
IIT JAM में 336 रैंक, फिर मिला इस टॉप कॉलेज में दाखिला, अब करना चाहते हैं ये काम

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||