Image Slider

Last Updated:

Noida Authority Job: नोएडा प्राधिकरण के अलग-अलग विभागों में महत्वपूर्ण पद लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं. सरकार द्वारा खाली पदों पर स्थाई अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति न किए जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है. अब इन पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों की…और पढ़ें

धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लंबे समय से अनेकों पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई. जिसकी वजह से महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हुए हैं. इसकी वजह से कामकाज काफी प्रभावित हो रहा था. अब इन पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी.  बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण विकास परियोजनाओं और कार्यालय संबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए खास प्लान बना कर तैयार किया गया है. इसके लिए उप महाप्रबंधक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और सहायक प्रबंधक सिविल समेत 44 पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. इसकी प्रक्रिया तेजी के साथ शुरू कर दी गई है.

इन पदों पर होगी नियुक्ति यह है प्रक्रिया

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि प्राधिकरण के अलग-अलग विभागों में महत्वपूर्ण पद लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं. सरकार द्वारा खाली पदों पर स्थाई अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति न किए जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में शासन स्तर पर बैठे उच्च अधिकारियों को समय-समय पर अवगत भी कराया जा चुका है. मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने 44 खाली पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है. यह नियुक्ति एक निश्चित समय अवधि के लिए की जाएगी रिटायर्ड कर्मचारियों को रखने से मानव संसाधन की कमी दूर होगी. और प्राधिकरण को अनुभव का लाभ मिलेगा और कामकाज में तेजी आएगी.


इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि उप महाप्रबंधक सिविल के दो पद, तहसीलदार के तीन पद, नायब तहसीलदार के दो पद, रजिस्टर कानून को के तीन पद, सहायक प्रबंधक सिविल के 10 पद, सहायक प्रबंधक का एक पद, प्रबंधक के चार पद, सहायक प्रबंधक के दो पद, प्रोग्रामर के तीन पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के चार पद, और कनिष्ठ सहायक के 10 पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों को निश्चित अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया तेजी के साथ शुरू कर दी गई है.

इतना मिला आवेदन का समय

ओएसडी कार्मिक जितेंद्र गौतम ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 44 पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. इससे संबंधित सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है.जो व्यक्ति इसके इच्छुक है.15 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं. उसके बाद जांच पड़ताल की जाएगी. हर तथ्यों पर बात करने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||